विभिन्न नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ( NTPC ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट) पदों के लिए रेलवे भर्ती परीक्षा का सातवां या अंतिम चरण 23 जुलाई से शुरू होगा. ये जानकारी  रेल मंत्रालय ने मंगलवार को दी. मंत्रालय ने कहा कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT -1) का 7 वां चरण इस साल 23 जुलाई (शुक्रवार), 24 जुलाई(शनिवार), 26 जुलाई (सोमवार) और 31जुलाई (शनिवार) को शेड्यूल है.


76 शहरों के 260 केंद्रों पर होगी RRB NTPC परीक्षा


RRB NTPC परीक्षा देश भर के 76 शहरों के लगभग 260 केंद्रों में सख्त कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाएगी. रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि , "CBT देश भर के लगभग 76 शहरों के 260 केंद्रों में एसडी -50 मॉड्यूल का उपयोग करके सख्त कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत केंद्रों पर उपलब्ध 50% क्षमता के उपयोग की अनुमति देता है ताकि पर्याप्त सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके." रेल मंत्रालय के अनुसार फर्स्ट फेज के कंप्यूटर आधारित टेस्ट में कुल 2.78 लाख उम्मीदवार बैठेंगे.


फ्री ट्रैवलिंग अथॉरिटी को परीक्षा से 10 दिन पहले किया जा सकेगा डाउनलोड


वहीं रेलवे बोर्ड के ED (I&P) आरडी बाजपेयी ने कहा कि, एग्जाम सिटी और तारीख देखने और एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए फ्री ट्रैवलिंग अथॉरिटी को डाउनलोड करने के लिए लिंक परीक्षा से दस दिन पहले सभी RRB वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही ई-कॉल लेटर की डाउनलोडिंग परीक्षा शहर और तारीख इंफोर्मेशन लिंक में दी गई परीक्षा तिथि से चार दिन पहले शुरू हो जाएगी.


लेटेस्ट अपडेट के लिए रेल मंत्रालय की वेबसाइट ही देखें


रेल मंत्रालय ने कहा है कि, "उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया पर लेटेस्ट अपडेट के लिए केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइटों को देखें.कृपया अनधिकृत स्रोतों से गुमराह न हों."


इसके पहले रेल मंत्रालय ने कहा था कि मोबाइल फोन, पेजर, घड़ियां, ब्लूटूथ-सक्षम डिवाइस, कैलकुलेटर, मैटालिक वियर, चूड़ी, बेल्ट, कंगन आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.


ये भी पढ़ें


Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे भरें आवेदन फॉर्म


JEE Mains Exam Date 2021: जेईई मेन के तीसरे चरण की परीक्षा 20-25 जुलाई और चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होंगी


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI