IND Vs ENG: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए शुभमन गिल को लेकर फैसला ले लिया है. बीसीसीआई ने शुभमन गिल को इंडिया वापस आने के लिए कहा है. बीसीसीआई शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी खिलाड़ी को इंग्लैंड नहीं भेजेगा. इसका मतलब साफ है कि बीसीसीआई ने टीम मैनेजमेंट की पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड बुलाने की मांग को खारिज कर दिया है.

इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू होने जा रही है. शुभमन गिल इंडिया वापस कब तक पहुंचेंगे इस पर भी स्थिति साफ नहीं है. हालांकि शुभमन गिल की चोट गंभीर बताई जा रही है और उन्हें ठीक होने में कम से कम तीन महीने का वक्त लग सकता है. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए टीम मैनेजमेंट हर हाल में एक या दो बैकअप ओपनर टीम में चाहता है.

टीम मैनेजमेंट की ओर से पहले ही साफ किया जा चुका है कि केएल राहुल को ओपनिंग का जिम्मा नहीं दिया जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि टीम के पास रोहित शर्मा के साथ के रूप में मयंक अग्रवाल और अभिमन्यु ईश्वरन का ही विकल्प बचता है. 

क्वारंटीन पीरिडयड की वजह से है मुश्किल

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिकल को इंग्लैंड भेजने की मांग नहीं की थी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम मैनेजमेंट बस शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट चाहता है और किसे भेजना है यह सिलेक्टर्स पर छोड़ दिया गया था.

पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिकल लिमिटिड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजना आसान नहीं है. इंग्लैंड की सरकार ने श्रीलंका को भी इंडिया की तरह रेड जोन में रखा है और इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड पहुंचने के बाद कम से कम 10 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा. 

ENG Vs PAK: क्या रद्द हो जाएगी पाकिस्तान और इंग्लैंड सीरीज? पीसीबी ने दिया यह जवाब