UPPCS Exam 2019 Interview Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस-2019 परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया. इस बार यह इंटरव्यू 28 जनवरी 2021 से 4 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा. यूपीपीएससी पीसीएस-2019 का साक्षात्कार दो शिफ्टों में सुबह 9.00 बजे  व दोपहर बाद 1.00 बजे से होंगे. 31 जनवरी को साक्षात्कार नहीं होगा. इंटरव्यू के लिए यूपीपीएससी पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा में कुल 811 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया है. यूपीपीएससी पीसीएस-2019 भर्ती प्रक्रिया के जरिए प्रदेश के विभिन्न विभागों में कुल 453 रिक्त पदों  को भरा जाएगा.


यह पहला अवसर होगा जब पीसीएस परीक्षा का इंटरव्यू सिर्फ 7 दिनों में कंप्लीट कर लिया जाएगा. ऐसा इस लिए है कि इस बार रिक्त पदों के सापेक्ष केवल दो गुने कैंडिडेट्स को ही इंटरव्यू में शामिल किया जायेगा. जबकि इसके पहले इंटरव्यू के लिए रिक्त पदों के सापेक्ष 3 गुने कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाता रहा है. दूसरे इस बार आयोग के सभी 7 सदस्य और एक अध्यक्ष मौजूद है. इस वजह से इंटरव्यू बोर्ड की संख्या 7 से अधिक हो सकती है.


यूपीपीएससी पीसीएस-2019 भर्ती नोटीफिकेशन के मुताबिक़ रिक्त पदों की कुल संख्या 453 हैं जिसमें सिर्फ 388 पदों के लिए ही इंटरव्यू होने है. जबकि 65 पदों के लिए इंटरव्यू का प्रावधान नहीं है. इन पदों का रिजल्ट अंतिम चयन परिणाम के साथ जारी किया जाएगा.


 यूपीपीएससी पीसीएस-2019 इंटरव्यू में ये दस्तावेज होंगें जरुरी


यूपीपीएससी पीसीएस-2019 के साक्षात्कार के दौरान कैंडिडेट्स को नीचे लिखे डॉक्यूमेंटस को जरूर ले जाना होगा.




  1. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र और प्रमाणपत्र की मूल कॉपी

  2. स्नातक स्तर की हर वर्ष / सेमेस्टर के अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र की मूल कॉपी

  3. अपने शैक्षिक योग्यता के अन्य आवश्यक दस्तावेज जो जरूरी हो.

  4. जाति प्रमाणपत्र

  5. इंटरव्यू का कॉल लेटर

  6. समस्त दस्तावेजों की 2 सेट प्रमाणित फोटो कॉपी



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI