आज हम सभी डिजिटल इंडिया के दौर में जी रहे हैं. छोटी हो या बड़ी अपनी हर तरह की आर्थिक गतिविधियों के लिए हम नकद व्यवहार के बजाय डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके लिए हमारे पास गूगल पे और फोन पे जैसे कई यूनीफाईड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) एप्लीकेशन विकल्प के तौर पर उपलब्ध हैं. इनके माध्यमसे हम अपना हर छोटा या बड़ा लेनदेन बेहद ही सरल तरीके से कर सकते हैं. इन यूपीआई एप से अपने बैंक एकाउंट को लिंक करने के दौरान आपको 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन सेट करना होता है. इस यूपीआई पिन को सेट करने के लिए हमें अपने डेबिट कार्ड की जानकारी भी दर्ज करनी होती है. कई बार लोग अपने डेबिट कार्ड की जानकारी साझा नही करना चाहते या कई बार कुछ लोगों के पास डेबिट कार्ड नही होता लेकिन वो यूपीआई सेवा का उपयोग करना चाहते हैं. अब सवाल ये है कि क्या उनके पास ऐसा कोई विकल्प है. आइये देखते है.


अगर आप अपने बैंक में पता करेंगे तो क्या जवाब मिलेगा
आप बैंक में जाएंगे और वहां मौजूद अधिकारी से पूछेंगे की मैं यूपीआई सुविधा का इस्तेमाल करना चाहता हूं लेकिन यूपीआई पिन पाने के लिए मैं अपने डेबिट कार्ड की जानकारी नहीं देना चाहता. क्या इसके लिए कोई विकल्प मौजूद है? इस पर आपको यही जवाब मिलेगा की वर्तमान में बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन नहीं पाया जा सकता. इसलिए यदि आपके पास डेबिट कार्ड नही है तो आप यूपीआई सेवा का इस्तेमाल नहीं कर सकते.


अपनी यूपीआई एप की सहायता सेक्शन का इस्तेमाल करके देखें
आप चाहे तो अपनी यूपीआई एप में मौजूद सहायता सेक्शन का इस्तेमाल करके देख सकते हैं. इसके लिए आप अपनी एप के सबसे ऊपर दायीं ओर मौजूद तीन लकीरों पर क्लिक करें. यहां पर आपको आपको आम तौर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)का विकल्प मिलेगा इसको सेलेक्ट करने पर एप आपको भीम यूपीआई के FAQ सेक्शन में ले जाएगा. यहां पर आपको एक सवाल मिलेगा, यूपीआई पिन कैसे सेट करें जिसके जवाब में लिखा है कि यूपीआई पिन सेट या रिसेट करने के लिए एकमात्र विकल्प डेबिट कार्ड ही है. ये डेबिट कार्ड उसी बैंक एकाउंट का होना चाहिए जिसे आप यूपीआई एप से लिंक करना चाहते हैं.


ग्राहक सहायता केंद्र पर बात करने पर मिलेगा क्या जवाब
आप ग्राहक सहायता केंद्र पर कॉल करेंगे और अपनी समस्या के बारे में बताएंगे तो उनसे भी आपको वही जवाब मिलेगा. वो कहेंगे कि यूपीआई एप का इस्तेमाल करने के लिए आपको यूपीआई पिन सेट करने आवश्यक है. इस से आपका लेन देन पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. बिना इसे दर्ज करें आप कोई भी लेन देन नहीं कर सकते. यूपीआई पिन पाने के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड की जानकारी देना आवश्यक है. वो बताएगा कि इस के अलावा और कोई सरल विकल्प नहीं है, इसलिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनसीपीआई) ने यूपीआई पिन को प्रमाणित करने के लिए केवल डेबिट कार्ड का विकल्प रखा है.


बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करे यूपीआई पिन सेट करने का तरीका
हालांकि शत प्रतिशत ऐसा करना संभव नहीं है लेकिन एक ट्रिक है जिसमें आप अपने कार्ड का बहुत कम इस्तेमाल करके अपना यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बार डेबिट कार्ड का उपयोग करके यूपीआई पिन सेट करना होगा. एक बार आपका यूपीआई पिन सेट हो जाता है तो उसके बाद आप अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं. आप चाहे तो ऑनलाइन या फिर ग्राहक सेवा केंद्र की सहायता से ऐसा कर सकते हैं. ब्लॉक हुए कार्ड पर आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा. अगर आप सुरक्षा कारणों से कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो भी ये उपाय आपके लिए कारगर साबित होगा. आप एप पर अपना यूपीआई पिन सेट करें और कार्ड को हमेशा के लिए ब्लॉक कर दें.


जरूरी जानकारी
इस सबमें आपको बस एक बात का ख्याल रखना है कि आपको अपना यूपीआई पिन हमेशा याद रखना है. क्योंकि यदि आप अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं तो उसे दोबारा दर्ज करने के लिए आपको एक बार फिर डेबिट कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी. हालांकि यदि आप अपना यूपीआई पिन बदलना चाहते है तो आप अपने वर्तमान यूपीआई पिन की सहायता से ऐसा कर सकते हैं. इस के लिए आपको डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.


यह भी पढ़ें 


टीवी एक्ट्रेस ने पायलट पर शादी का झांसा देकर रेप करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज


संजय दत्त ने अपने ससुराल वालों को पहली पत्नी ऋचा शर्मा से तलाक होने के लिए ठहराया था जिम्मेदार