NEET & JEE 2021 Exam will be held on revised Syllabus: जेईई मेंस 2021 {JEE Mains 2021} और नीट 2021 {NEET} की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत बड़ी खबर आई है.  यह खबर NEET & JEE 2021 के सेलेबस को लेकर है. केंद्रीय शिक्षामंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने उस प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा जिसमें NEET & JEE 2021  के सेलेबस के बारे में पूंछा गया था. उन्होंने कहा कि इस साल जेईई मेन्स, जेईई एडवांस्ड और नीट का सिलेबस क्या होगा. इसके बारे में उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को परेशान होने की बिलकुल जरूरत नहीं है. बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई ने जो 30 फीसदी सिलेबस कम किया है, उसमें से सवाल नहीं आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि सीबीएसई बोर्ड के लिए इस बार आप जितने सिलेबस की पढ़ाई कर रहे हैं, उनमें से ही NEET, JEE 2021 &  JEE Advanced 2021 {जेईई एडवांस्ड} में भी सवाल पूछे जाएंगे.


केंद्रीय शिक्षामंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने यह बात 18 जनवरी 2021 को लाइव वेबिनार के जरिए देशभर के केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों से बात करने के दौरान कही.




उल्लेखनीय है कि इस वेबिनार से पहले, डॉ. निशंक ने सीबीएसई परीक्षा की तारीखों और जेईई मेंस 2021 की परीक्षा तिथियों का ऐलान किया था. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं &12वीं की परीक्षाएं 4 मई से 10 जून 2021 के बीच होगी.  जबकि 2021 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी. सीबीएसई के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे.


विदित है कि इस वर्ष से  JEE Main  {जेईई मेन 2021} चार सत्रों - फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किया जाएगा और छात्र सभी सत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र के लिए पंजीकरण विंडो अभी भी चल रही है. छात्र JEE Main 2021 परीक्षा के लिए 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. JEE Main 2021 फरवरी सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. हालांकि, छात्रों को NEET 2021 पर तारीखों का इंतजार है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI