University Grants Commission: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा कहा गया है कि 23 हजार से ज्यादा उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और बचपन की देखभाल पर कार्यक्रम शामिल हैं, अब एक नए वेब पोर्टल पर मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे. यूजीसी ने कहा कि उस पोर्टल का उद्देश्य डिजिटल विभाजन (Digital Segmentation) को खत्म करना और देश के दूरदराज के हिस्सों में उच्च शिक्षा की पहुंच को बढ़ाना है. इस पोर्टल (Portal) को शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 (NEP-2020) की दूसरी वर्षगांठ के हिस्से के रूप में लॉन्च किया जाएगा.


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने आगामी शैक्षणिक सत्र से इन पाठ्यक्रमों की पेशकश करने के लिए अपने 7.5 लाख से अधिक सामान्य सेवा केंद्रों (CSC) और विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) केंद्रों के साथ ई-संसाधनों को एकीकृत करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के साथ करार भी किया है.


यूजीसी अध्यक्ष ने कही ये बात  
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार (UGC Chairman M Jagadesh Kumar) के मुताबिक, उच्च शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाने के अपने प्रयासों के तहत, यूजीसी छात्रों को अंग्रेजी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रहा है. यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि सीएससी का उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल पहुंच प्रदान करना और ई-गवर्नेंस सेवाएं उपलब्ध कराना है. खासकर उन लोगों के लिए दरवाजों तक इसकी पहुंच करनी है जो ग्रामीण भारत में रह रहे हैं. ग्राम पंचायतों में लगभग 2.5 लाख सीएससी और एसपीवी काम कर रहे हैं.  देश भर में 5 लाख से अधिक सीएससी/एसपीवी केंद्र काम कर रहे हैं.


​​DSSSB Maths Result 2022: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने जारी किया टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक


​MPPSC Answer Key 2022: एमपी लोक सेवा आयोग ने जारी की राज्य इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स एग्जाम की फाइनल Answer Key, यहां करें चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI