UP News: आगरा (Agra) के कमला नगर थाना (Kamla Nagar Thana) पुलिस ने वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि गैंग के अन्य सदस्य अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पकड़े गए वाहन चोर उत्तर प्रदेश से गाड़ियां चोरी करके बिहार (Bihar) में बेचा करते थे. जहां यह वाहन अवैध शराब तस्करी के कारोबार में प्रयोग में लाये जाते थे. बीते दिनों सादाबाद के एक विधायक की स्कॉर्पियो (Scorpio) आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र से चोरी हो गयी थी, जिसे भी इसी गैंग द्वारा चुराया गया था.


आगरा और आसपास के जिलों में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. लगातार वाहन चोरी के मामले में खुलासा करने के लिए एसएसपी के आदेश पर एसपी सिटी विकास कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. हाल ही में चार पहिया वाहन चोरी के जो भी मामले सामने आए थे. उन सभी के सीसीटीवी फुटेज मिले थे. जिनके आधार पर पुलिस ने वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी थी.


Hardoi News: हरदोई में स्वास्थ्य विभाग को तीन महीने में लगा छह करोड़ का चुना, एंबुलेंस कंपनी ने तैयारी की फर्जी रिपोर्ट


कैसे हुए गिरफ्तार
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी से फिरोजाबाद से आगरा की ओर आ रहा है. उनके पास गाड़ी चोरी करने के लिए लॉक तोड़ने से लेकर गाड़ी के नकली कागजात बनाने के लिए इस्तेमाल में आने वाला सभी समान इस गाड़ी में मौजूद हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत बताये गए स्थान पर पहुंचकर बेरिगेटिंग कर दी. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी को सामने से आते देखा तो रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर पांच आरोपियों को गाड़ी समेत पकड़ लिया. 


क्या हुआ बरामद
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को भारी तादाद में वाहन चोरी करने में इस्तेमाल में आने वाला सामान मिला है. जिसमें एक फॉपएवर ग्राइन्डर मशीन किट बॉक्स, एक कलर प्रिन्टर, चार डिवाइस (गाडी हैक करने वाली), 53 अदद गाडी की इलेक्ट्रॉनिक चाबी चार स्टेयरिंग लॉक, चार डिग्गी लॉक, तीन वायर कटर, छह मास्टर चाबी,  एक स्कारपियो स्पीडोमीटर, सात की-पैड मोबाइल, छह एन्ड्रायड मोबाइल और 14,500 रुपये नगद बरामद हुये हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास से एक चोरी की कार भी बरामद हुई है. 


ये भी पढ़ें-


Rashtrapatni Remark: अधीर रंजन चौधरी के विवादित बयान पर CM योगी ने बोला हमला, कहा- अपनी गलती से मुकर रही कांग्रेस