MPPSC SES Final Answer Key 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स एग्जाम की फाइनल आंसर-की (SES Answer Key) जारी कर दी गई है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई 2022 को हुआ था. इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 7 जुलाई 2022 को जारी की गई थी. जिस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 7 दिनों का समय प्रदान किया गया था. अब प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद आयोग द्वारा फाइनल आंसर-की जारी की गई है.

 

ये है रिक्ति विवरण
आपको बता दें कि इस भर्ती के द्वारा 466 रिक्त पदों को भरा जाना है. जिसके लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पहले 22 मई 2022 को परीक्षा का आयोजन किया जाना था बाद में परीक्षा स्थगित कर 3 जुलाई घोषित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा के लिए फिर से आवेदन की प्रक्रिया 25 मई 2022 से 3 जून 2022 तक चली थी.

 

पात्रता मानदंड
अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से अधिकतम योग्यता संबंधित विषय में बीई या बीटेक की डिग्री मांगी गई थी. जबकि आवेदक की अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई थी.

 

इस प्रकार करें चेक


  • स्टेप 1: आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब होम पेज पर दिए गए What’s New सेक्शन में जाएं.

  • स्टेप 3: इसके बाद यहां दिए गए MPPSC SES Prelims Final Answer key 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर आंसर-की आ जाएगी.

  • स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड कर लें.



 


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI