यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यूबीआई भर्ती 2021 के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट इन पदों के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 सितंबर 2021 है.


यूबीआई द्वारा इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 347 स्पेशलिस्ट ऑफिसर  के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों में सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, फॉरेक्स, असिस्टेंट मैनेजर, टेक्निकल मैटर, मैनेजर, रिस्क, मैनेजर, सिविल इंजीनियर, मैनेजर, आर्किटेक्ट और अन्य शामिल हैं.


UBI भर्ती 2021- महत्वपूर्ण तारीखें



  1. आवेदन करने की तारीख शुरू – 12 अगस्त 2021

  2. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 3 सितंबर 2021

  3. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रिंटिंग की लास्ट डेट– 18 सितंबर 2021

  4. ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की तिथि- 12 अगस्त से शुरू और 3 सितंबर 2021 को समाप्त


आयु सीमा- उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


UBI भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं.

  • रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.

  • अब करेंट रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.

  • स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें, अब एक नई विंडो खुल जाएगी.

  • उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

  • उम्मीदवारों को फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी, हस्ताक्षर की एक इमेज और अन्य डॉक्यूमेंट्स भी सबमिट करने होंगे.

  • शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसे भुगतान के किसी भी तरीके से ऑनलाइन करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें.


सिलेक्शन प्रोसेस


बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, "चयन प्रक्रिया में आवेदकों / योग्य उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा / GD (यदि आयोजित की जाती है) / या पर्सनल इंटरव्यू शामिल हो सकते हैं. बैंक के पास यह निर्णय लेने का पूरा अधिकार है कि इनमें से सभी या किसी भी तरीके का उपयोग करना है या नहीं.


नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि,"अगर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है और फाइनल सेलेक्शन ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा, तो संबंधित श्रेणियों एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / जनरल के लिए डिसेंडिंग ऑर्डर में ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. फाइनल सेलेक्शन इस मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा.”


ये भी पढ़ें


School Reopening Update: उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में आज से खुले स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य


MHT CET 2021: आवेदन फॉर्म में करेक्शन की आज है लास्ट डेट, इन स्टेप्स से करें एक्सेस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI