देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाहरुख खान ने अपने सबसे छोटे बच्चे अबराम की एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर अबराम के हाथों से बनाई कई ड्रॉइंग की है. इस तस्वीर में एक राष्ट्रीय ध्वज के नीचे दो लोगों का चित्र है. फोटो में एक और बच्चा, जिसका चेहरा उसकी आर्टवर्क से छिपा हुआ था. थोड़ा भी नजर आ रहा था.

शाहरुख खान ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं...जय हिंद." फैंस ने भी उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और जमकर प्यार बरसाया, कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें 'हिंदुस्तान की शान' कहा. कुछ लोग उनकी आने वाली फिल्म 'पठान' के बारे में अपडेट चाहते थे, जबकि कुछ अन्य चाहते थे कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा पोस्ट करें.

स्वतंत्रता के एक विचार

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक वॉयस नोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने सारे जहां से अच्छा के कुछ हिस्से को भी कोट किया. उन्होंने सभी को प्यार और हार्दिक बधाई देते हुए कहा,"स्वतंत्रता केवल होने की स्थिति नहीं है, यह मन की स्थिति है, एक विचार है."

वर्षों तक दबे हुए थे

शाहरुख खान अपने वॉइस मैसेज में आगे कहते हैं,"वर्षों तक हम पर दबे हुए थे लेकिन हम अहिंसा और मजबूत इरादों की ताकत के साथ अंधेरे में डटे रहे. और आज हम यहां हैं - खुश, स्वतंत्र और गर्वित. और स्वतंत्रता के इस स्वर्ग में हमारा देश भारत हमेशा रहे और हमारे बच्चे समृद्ध हों."

महिला हॉकी टीम को दी थी बधाई

हाल ही में फैंस को 'चक दे! इंडिया' के शाहरुख खान को याद किया. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. जिसके बाद महिला हॉकी टीम के कोच की तुलना 'चक दे! इंडिया' कबीर खान से होने लगी थी. शाहरुख खान ने महिला हॉकी टीम की जीत पर खुशी जताई थी और महिला टीम और उनके कोच के साथ देशवासियों को बधाई दी.

ये भी पढ़ें-

दीया मिर्जा ने दिखाई बेटे अव्यान आजाद की झलक, हाथों में तिरंगा फहराते नजर आया एक्ट्रेस का बेबी ब्वॉय

बॉलीवुड में एंट्री लेते ही इन टीवी सितारों ने अपने पार्टनर से तोड़ा रिश्ता, इस लिस्ट में कई नामी गिरामी एक्टर्स का नाम है शामिल