Sarkari Jobs: भारत में इन दिनों जॉब्स को लेकर बड़ी मारामारी है. लाखों बेरोजगार युवा जॉब्स के लिए खूब मेहनत और तैयारी कर रहे हैं. भारत में प्राइवेट जॉब से ज्यादा सरकारी नौकरी को लोग तवज्जो देते हैं. इसीलिए सरकारी नौकरी का युवा कोई मौका नहीं छोड़ते. सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यताओं के साथ कई पदों पर वैकेंसी निकली है. तो इसलिए बिना देरी किए कर दें इन पदों पर अप्लाई.


राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ)


सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, कंप्यूटर विज्ञान, भू-सूचना विज्ञान और रिमोट सेंसिंग के अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2024 है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है. 


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) 


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में भी विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं. जिसमें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल), सिस्टम इंजीनियर, जूनियर  मेंटेनेंस इंजीनियर / नेटवर्किंग, डिप्टी लाइब्रेरियन, सहायक लाइब्रेरियन, मुख्य नर्सिंग अधिकारी, नर्सिंग अधीक्षक, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी के पद हैं. इन पदों के लिए बैचलर्स बी.ई./बी.टेक, मास्टर डिग्री, एम.एससी. की डिग्री होना जरूरी है. तो वही नर्सिंग के पदों के लिए बी.एससी. (ऑनर्स) की डिग्री होना जरूरी है. बता दें आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2024 है. 


साहित्य अकादमी (नई दिल्ली)


साहित्य से रुचि रखने वाले या फिर पढ़ाई और लिखाई में इंटरेस्ट रखने वाले लोगों के लिए दिल्ली की साहित्य अकादमी में भर्तियां निकाली गई हैं. इसमें प्रशासन सहायक, बिक्री-सह-प्रदर्शनी सहायक, तकनीकी सहायक, प्रूफ रीडर सह सामान्य सहायक, रिसेप्शनिस्ट सह-टेलीफोन ऑपरेटर, जूनियर क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर वैकेंसियां हैं.  ग्रेजुएशन, 10वीं/10+2/आईटीआई/डिप्लोमा/किसी भी डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर)


 जो युवा 12वीं पास और ग्रेजुएट है उनके लिए सरकारी नौकरी के लिए पाने का यह अच्छा मौका है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) बैंगलोर में प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट-II, प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट-III पदों पर भर्ती निकाली गई है. यहां अप्लाई करने की आखिरी तारीख 29 जनवरी 2024 है. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली में सभी प्ले स्कूल करवाने होंगे सरकार के साथ रजिस्टर, जानिए क्यों उठाया गया ये कदम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI