कई युवाओं का सपना एक अच्छी नौकरी पाकर काम करने का होता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो एक नौकरी करने के बाद करियर बदलते हैं और दूसरे करियर में भी टॉप परफॉर्मेंस देते हैं. ऐसा ही सफर नेहा भोसले का भी रहा, जिन्होंने एमबीए के बाद नौकरी की, लेकिन नौकरी में मन नहीं लगने के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की और परीक्षा को क्लियर करके दिखाया.


आईएएस नेहा मुंबई की रहने वाली हैं, अपनी स्कूली शिक्षा के बाद मुंबई से ही उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की. एमबीए के बाद तीन साल तक नेहा ने नौकरी भी की, लेकिन यहां उनका मन नहीं लगा. नौकरी के साथ ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने का प्लान बनाया और इसकी तैयारी शुरू कर दी. नौकरी करने के साथ साथ उन्होंने 2017 में यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना शुरू किया, लेकिन पहले ही अटेम्प्ट में वे असफल हो गईं.


ध्यान से करें तैयारी मिलेगी सफलता
तैयारी को समय नहीं मिल पाने के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान यूपीएससी की तैयारी की ओर केंद्रित किया. 2 साल तक उन्होंने कड़ी मेहनत की और साल 2019 की यूपीएससी सीएसई एग्जाम को क्लीयर कर के दिखाया और AIR-15 हासिल की. आईएएस नेहा यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को कहती है की ध्यानपूर्वक परीक्षा की तैयारी करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता पाएंगे. वे कहती है की यूपीएससी की तैयारी के दौरान सही रणनीति और टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान केंद्रित करना बेहद जरूरी है.


​UPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड


​नीट पीजी ​​काउंसलिंग 2021 मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका आज, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI