RSSB REET 2022 DV Schedule Dates Revised: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने रीट 2022 परीक्षा के डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड की तारीखों में बदलाव किया है. ये चेंज अपर प्राइमरी स्कूल टीचर (L-2) (सोशल साइंस) पद के डीवी राउंड के लिए किया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस राउंड में भाग लेने वाले हों, वे जान लें कि अब दस्तावेज सत्यापन के लिए किन तारीखों पर जाना है. इस बाबत बोर्ड ने नोटिस भी जारी किया है. इसे देखने के लिए आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – recruitment.rajasthan.gov.in.


ये हैं नई तारीखें


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक रीट 2022 परीक्षा का डीवी राउंड अपर प्राइमरी एसएससटी टीचर पद के लिए अब 27, 28 जुलाई 2023 के दिन और 3 से 5 अगस्त 2023 के बीच आयोजित होगा. पहले डीवी राउंड का आयोजन 27 से 29 जुलाई 2023 के बीच होना था. अब 29 जुलाई को डीवी राउंड नहीं होगा और इसकी जगह अगस्त की इन तारीखों पर दस्तावेज सत्यापन का काम आगे बढ़ेगा.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिवाइज्ड शेड्यूल



  • रीट परीक्षा का डीवी राउंड का बदला हुआ शेड्यूल चेक करने या डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी recruitment.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Upper Primary School Teacher (L – 2) (SST) 2022 Revised DV Schedule. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको शेड्यूल दिखाई पड़ जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.

  • इस संबंध में कोई भी जानकारी पाने के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

  • बता दें कि टीचर लेवल 2 के डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन का प्रोसेस 18 जुलाई से शुरू हो गया है. अलग-अलग विषयों के लिए डीवी राउंड चल रहा है.

  • इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 27000 अपर प्राइमरी टीचर के पद भरे जाएंगे.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: EMS में निकली 6000 से ज्यादा पद पर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI