Eklavya Model Residential School Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल बोर्डिंग स्कूल 2023 की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार इस बार भर्ती अभियान के जरिए कुल 6,329 पद भरे जाएंगे. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2023 तय की गई है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.


भर्ती अभियान के जरिए कुल 6,329 पद भरे जाएंगे. इनमें 5,660 पद टीजीटी के लिए, 335 पद पुरुष छात्रावास प्रशासकों के लिए और 334 पद महिला छात्रावास प्रशासकों के लिए आरक्षित थे.


उम्र सीमा


इस भर्ती अभियान के जरिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल तय की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


एकलव्य मॉडल बोर्डिंग स्कूल भर्ती 2023 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को टीजीटी पदों के लिए 1500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. हाउस कीपर पद के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.


कैसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवार का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


ऐसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- CRPF ट्रेड्समैन परीक्षा की Answer Key जारी, इस तरह करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI