Rajasthan Staff Selection Board JE Exam Admit Card 2020: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयी चयन बोर्ड (RSMSSB) की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आज 20 नवंबर 2020 को जारी किए गए हैं. ये एडमिट कार्ड RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. जो अभ्यर्थी आरएसएमएसएसबी जेई भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई किये हैं, वे RSMSSB JE परीक्षा का एडमिट कार्ड rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.


आरएसएमएसएसबी द्वारा आयोजित होने वाली जेई भर्ती परीक्षा को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 29 नवंबर 2020 से आयोजित की जायेगी.  यह परीक्षा चरणों में 29 नवंबर 2020, 6 दिसंबर और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि 6 दिसंबर 2020 को होने वाली जूनियर इंजीनियर परीक्षा के एडमिट कार्ड 27 नवंबर 2020 को जारी किए जाएंगे. परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न की जायेंगी.


RSMSSB जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के जरिए सरकार के विभिन्न विभागों में सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स के 1054 रिक्त पदों को भरा जायेगा.


यहां देखें पूरा नोटिफिकेशन-Official Notice


RSMSSB Admit Card 2020: ऐसे करें डाउनलोड




  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड {Admit Card} पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा.

  • इस पर अब Junior Engineer Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद लॉगइन डिटेल्स भरें और सबमिट करें.

  • सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा.

  • इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले लें तथा परीक्षा में शामिल होने के लिए इसे साथ ले जाएँ


जूनियर इंजीनियर परीक्षा का एडमिट कार्ड के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI