RPSC Postpones RAS Prelims Exam Date 2024: राजस्थान सिविल सेवा प्री परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडे्टस के लिए जरूरी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस प्री परीक्षा के आयोजन तारीख आगे बढ़ा दी है. अब ये एग्जाम अपने तय समय पर न होकर बाद में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि पहले आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा का आयोजन 26 मई के दिन होना था लेकिन किसी वजह से अब ऐसा नहीं होगा. अब ये परीक्षा 16 जून को आयोजित की जाएगी.


यहां देखें नोटिस


इस संबंध में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नोटिस जारी करके जानकारी दी है. इसे देखने के लिए कैंडिडे्टस को आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rpsc.rajasthan.gov.in. यहां से आप नोटिस भी देख सकते हैं और इस बारे में दूसरे डिटेल भी पता कर सकते हैं साथ ही आगे के अपडेट की भी जानकारी पा सकते हैं. इसके साथ ही कुछ और परीक्षाओं के आयोजन की तारीख में भी बदलाव किया गया है. डिटेल में जानकारी आप वेबसाइट पर दिए नोटिस में चेक कर सकते हैं.


कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड


परीक्षा के आयोजन से पहले इसके लिए एडमिट कार्ड रिलीज किए जाएंगे. हालांकि इस बारे में बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एडमिट कार्ड 12 या 13 जून के दिन रिलीज होने चाहिए. एडमिट कार्ड परीक्षा से हमेशा तीन से चार दिन पहले ही रिलीज होते हैं. इस सूरत में जब एग्जाम 16 जून के दिन है तो उम्मीद है कि 12 या 13 जून तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं.


चयन के लिए करने होंगे सभी चरण पार


आरपीएससी आरएसी परीक्षा के सभी चरण पार करने के बाद ही कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. पहले चरण में प्री परीक्षा होगी, जिसके आयोजन की तारीख बदली है. ये मुख्य एग्जाम होता है जिसमें अधिकतम कैंडिडेट्स की छंटनी हो जाती है और ये ऑब्जेक्टिव टाइप होता है. इसके बाद आती है मुख्य परीक्षा यानी मेन्स एग्जाम जोकि डिस्क्रिप्टिव टाइप होता है. इसके बाद तीसरा और अंतिम चरण यानी इंटरव्यू राउंड होता है. तीनों को पास करने वाले कैंडिडेट का ही चयन फाइनल होता है.


वेबसाइट देखते रहें


इस परीक्षा से लेकर आरपीएससी के दूसरे एग्जाम्स के बारे में डिटेल में जानने के लिए या अपडेट पता करने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें. इससे कोई भी लेटेस्ट अपडेट आपसे नहीं छूटेगा. इसके लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: आईआईटी पास आउट को भी नहीं मिली नौकरी, क्या है वजह? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI