पश्चिम बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (WBJEE) परिणाम 2021 आज 2.30 बजे घोषित किया जा सकता है. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट wbjee.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. WBJEE 2021 परीक्षा 17 जुलाई (शनिवार) को पश्चिम बंगाल में यूनिवर्सिटी, सरकारी कॉलेजों और सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट्स में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑफलाइन ओएमआर-आधारित मोड में आयोजित की गई थी.


WBJEE 2021 परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना WBJEE रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. अधिकारी WBJEE परिणाम 2021 को रैंककार्ड के रूप में जारी करेंगे.


92 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने दी थी WBJEE 2021 परीक्षा
पश्चिम बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2021 में कुल 92 हजार 695 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. परीक्षा दो सेशन में आयोजित की गई थी. पेपर 1 (गणित) सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक और पेपर 2 (भौतिकी / रसायन विज्ञान) दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक आयोजित किया गया था.


WBJEE 2021 परीक्षा परिणाम कैसे करें चेक



  • सबसे पहले WBJEE की आधिकारिक वेबसाइट wbjee.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज उपलब्ध WBJEE परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • WBJEE 2021 का परिणाम स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.

  • डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.


WBJEE हर साल पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र राज्य भर के कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और आर्किटेक्चर में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे. WBJEE रिजल्ट 2021 पर लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.


ये भी पढ़ें


NEET में EWS कोटा के लिए कितने लाख रुपये सालाना कमाई वाले परिवार के बच्चे एलिजिबल हैं, जानें यहां


CG SOS 10th Result 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड आज 12 बजे घोषित करेगा 10वीं कक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI