छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ ओपन स्कूल, रायपुर (CG SOS) आज दोपहर 12 बजे 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर देगा. राज्य के शिक्षा मंत्री प्रेमसाई सिंह टेकम द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वी के परिणाम घोषित किए जाएंगे. नतीजे घोषित किए जाने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgsos.nic.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकेंगे.


10वी के 90 हजार छात्रों का परिणाम आज आएगा


बता दे  कि छत्तीसगढ़ कक्षा 10 के लगभग 90 हजार छात्रों का परिणाम आज जारी किया जा रहा है. हालांकि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे के बाद छत्तीसगढ़  SOS परीक्षा पहले रद्द कर दी थी. लेकिन बाद में राज्य सरकार ने एक यूनिक तरीके से परीक्षा आयोजित की थी.दरअसल बोर्ड ने छात्रों के लिए उनके घरों से परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा केंद्रों से छात्रों को उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए थे. छात्रों को उत्तर पुस्तिका प्राप्त होने के पांच दिनों के भीतर संबंधित स्कूलों में .जमा करनी थी। छात्रों को 1 जुलाई 2021 से 5 जुलाई 2021 तक प्रश्न पत्र दिए गए थे. बता दें कि  CG SOS कक्षा 10 2020 परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.97% था.


CG SOS 10वीं रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक



  • CG SOS 10वीं परिणाम 2021 चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgsos.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद CG SOS कक्षा 10 ओपन स्कूल परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नई विंडो ओपन हो जाएगी

  • इसके बाद उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर / आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • अब सबमिट पर क्लिक कर दें.

  • ऐसा करते ही CG SOS 10वीं परिणाम 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपना परिणाम चेक करें, डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.


छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल में पास होना जरूरी


10वीं कक्षा पास करने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक होने चाहिए. छात्र ध्यान दें कि उन्हें परीक्षा के लिए क्वालिफाई होने के थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में पास होना अनिवार्य है. बता दें कि CG SOS ने अपना कक्षा 12 का परिणाम 2021 31 जुलाई  2021 को जारी किया था. इस साल CG SOS 12वीं का पासिंग प्रतिशत 98.20 प्रतिशत रहा है.


ये भी पढ़ें


JEE Main Exam Result 2021: JEE मेन 2021 सेशन 3 परीक्षा का परिणाम आज आने की संभावना, ऐसे कर सकेंगे चेक


NEET में EWS कोटा के लिए कितने लाख रुपये सालाना कमाई वाले परिवार के बच्चे एलिजिबल हैं, जानें यहां


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI