JENPAS UG Result 2022: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन,West Bengal Joint Entrance Exam (WBJEE) ने ज्वाइंट एंट्रेस फॉर नर्सिंग, पैरामेडिकल एंड एलाइड साइंसेज अंडरग्रेजुएट कोर्सेज- जेईएनपीएएस यूजी 2022 का रिजल्ट सोमवार, 18 जुलाई 2022 यानी घोषित कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षा में भाग लिया था वे वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

परीक्षा के बाद काउंसलिंग सेशन 2022 भी आयोजित किया जाता है. इसलिए छात्रों को उनके रैंक कार्ड को पीडीएफ के तौर पर सेव करने की जरूरत है. ताकि काउंसलिंग राउंड के दौरान उन्हें किसी प्रकार की किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े. काउंसलिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए छात्र वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

जानें कैसे चेक करें रिजल्ट 

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी wbjeeb.nic.in पर.
  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा WBJEE 2022 Result Link. इस पर क्लिक करें.
  • इतना करने पर जो पेज खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट करें.
  • ऐसा करने पर रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.

यह भी पढ़ें:

SSC SI Delhi Police Result 2022: एसएससी ने जारी किए दिल्ली पुलिस एसआई परीक्षा के फाइनल नतीजे, यहां से करें चेक 

Bihar Board Class 6 Admission: बिहार बोर्ड क्लास 6वीं में दाखिले के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI