UK Board Class 10th and 12th Result Today: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड आज 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा. जिसे एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर जाकर देख पाएंगे. इसके अलावा विद्यार्थी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट यहां बताए गए तरीकों के जरिए भी देख सकेंगे.


बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड ने इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा 17 मार्च 2023 से लेकर 6 अप्रैल 2023 तक आयोजित की थी. जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 16 मार्च 2023 से लेकर 6 अप्रैल 2023 तक हुआ था. इस वर्ष 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए कुल 127320 छात्र-छात्राओं ने रजिस्टर किया था. जबकि 12वीं में कुल 132110 छात्र-छात्राओं की ओर से पंजीकरण किया गया था. परीक्षा खत्म होने के बाद से ही छात्र-छात्राओं को नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. जो आज 11 बजे खत्म हो जाएगा.


ये हैं काम की वेबसाइट



  • ubse.uk.gov.in

  • uaresults.nic.in


एसएमएस के जरिए देखें रिजल्ट


कई बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद अधिक लोड के चलते आधिकारिक साइट काम नहीं करती है. इस स्थिति में छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से देख सकेंगे.  छात्रों को कक्षा 10 यूके बोर्ड के परिणाम चेक करने के लिए यूके10 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करना होगा. जबकि क्लास 12 का रिजल्ट चेक करने के लिए UTI2 <स्पेस> रोल नंबर टाइप कर 5676750 पर भेजना होगा. बोर्ड अधिकारियों की ओर से रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा.


ऐसे चेक करें नतीजे



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट- ubse.uk.gov.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र होम पेज पर 10वीं/12वीं रिजल्ट पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें

  • स्टेप 4: अब छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

  • स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें

  • स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें


यह भी पढ़ें- एक कांस्टेबल जिसे अफसर बनना था आखिरकार 8वीं बार में निकाल ही लिया UPSC, जरा इनसे मिलिए


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI