UPSC NDA & NA Final Result 2022 Out: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जाम वन (UPSC NDA & NA 1 Exam Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीएससी एनडीए और एनए प्रवेश परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट देख सकते हैं. ये रिजल्ट एग्जाम वन के हैं और फाइनल हैं. इस बार रुबिन सिंह ने टॉप किया है और वे ऑल इंडिया टॉपर बने हैं. इतना ही नहीं इस बार टॉप थ्री पोजीशन में से दो पर लड़कियां हैं. दूसरे स्थान पर अनुष्का अनिल बोर्डे और तीसरे स्थान पर वैष्णवी गोर्डे रहीं.


पिछले साल तक लड़कियां नहीं ले सकती थी भाग


यूपीएससी एनडीए और एनए प्रवेश परीक्षा के नतीजों की खास बात ये है कि दूसरे और तीसरे स्थान पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है, जबकि पिछले साल तक इस एग्जाम में लड़कियों को बैठने की इजाजत नहीं थी. इस साल से उन्हें परमीशन मिली और इसी साल वे टॉप लिस्ट में शामिल हो गईं.


कुल इतने कैंडिडेट्स ने किया था आवेदन


इस साल एनडीए परीक्षा के लिए कुल 147,000 महिलाओं ने पंजीकरण कराया था, जो आयोग द्वारा प्राप्त कुल 669,000 आवेदनों का लगभग 22% है. आयोग ने कहा कि फाइनल रिजल्ट में कुल 519 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में अपने प्रदर्शन के आधार पर दोनों अकादमियों में प्रवेश के लिए क्वालीफाई किया है. उन्हें एनडीए के 149वें कोर्स और 111वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) में प्रवेश दिया जाएगा.


ये है टॉप टेन उम्मीदवारों की सूची


इन उम्मीदवारों ने परीक्षा में टॉप करके दस स्थानों पर कब्जा जमाया है.



  1. रुबिन सिंह

  2. अनुष्का अनिल बोर्डे

  3. वैष्णवी गोर्डे

  4. आदित्य वासु राणा

  5. सौर्य राय

  6. इशांत कोठियाल

  7. आकाश कुमार

  8. गौरव सिंह

  9. आयुष शर्मा

  10. आदर्श राय


इन वेबसाइट्स से पाएं अन्य जानकारी


इन कोर्स से संबंधित जानकारी के लिए इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं - joinindianarmy.nic.in, joinindiannavy.gov.in और careerindianairforce.cdac.in


यह भी पढ़ें: CLAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम मौका आज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI