HBSE 10th & 12th Supplementary Result 2022 Declared: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने हरियाणा बोर्ड की ये परीक्षाएं दी हों, वे आधिकारिक वेबासाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एचबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – bseh.org.in इस वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके नतीजे चेक किए जा सकते हैं.


ऐसा रहा पास प्रतिशत


हरियाणा बोर्ड के ज्वॉइंट सेक्रेटरी, डॉ. पवन कुमार ने घोषणा की कि हरियाणा बोर्ड दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा कुल 46.52 परसेंट छात्रों ने पास की. जबकि बारहवीं के कुल 60.14 कैंडिडेट्स सप्लीमेंट्री एग्जाम में सफल रहे.


ये नतीजे भी हुए हैं घोषित


हरियाणा बोर्ड के क्लास दसवीं और बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजों के अलावा हरियाणा ओपेन स्कूल के दसवीं और बारहवीं के सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे भी जारी हुए हैं. कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स से जान सकते हैं कि रिजल्ट कैसे चेक करना है.


इन स्टेप्स से देखें रिजल्ट



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर.

  • यहां होमपेज पर Results नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर इन लिंक्स पर क्लिक करें - “Secondary/Sr. Secondary (Academic) Examination JULY-2022 One Day Exam Result” या “Secondary/Sr. Secondary (HOS) Examination JULY-2022 One Day Exam Result”.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दूसरे क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.

  • ये डालकर सबमिट करें. इतना करते ही आपका सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


इतने कैंडिडेट्स ने पास की परीक्षा


बीएसईएच के ज्वॉइंट सेक्रेटरी ने आगे कहा कि 8,559 उम्मीदवारों में से कुल 3,982 छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है. कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए, 5,612 उम्मीदवारों में से कुल 3,375 छात्रों ने एग्जाम क्लियर किया है.


नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. ओपेन स्कूल के नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.  


यह भी पढ़ें: 12वीं पास कैंडिडेट्स पा सकते हैं IHM में नौकरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI