उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ग्रेड 2 मेडिकल ऑफिसर- पीडियाट्रिशियन और एनेस्थेटिस्ट के पदों के लिए इंटरव्यू का परिणाम जारी कर दिया है जो उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित हुए थे  वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.


पीडियाट्रिशियन के पद के लिए कुल 181 और एनेस्थेटिस्ट के पद के लिए 114 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इंटरव्यू 26 से 30 जुलाई और 2 अगस्त से 4 अगस्त तक दो पालियों - सुबह 10.00 बजे और दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित किया गया था.


कुल 1190 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है रिक्रूटमेंट ड्राइव


बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 1190 खाली पदों पर भर्ती की जानी हैं, जिनमें पीडियाट्रिशियन के पद के लिए 600 और एनेस्थेटिस्ट के लिए 590 वैकेंसी हैं. हालांकि, एलिजिबल उम्मीदवारों की नॉन-अवेलेबिलिटी के कारण, पीडियाट्रिशियन के 419 पद और एनेस्थेटिस्ट के 476 पद खाली हैं. बाकी के पदों पर नई भर्ती की जाएगी.


UPPSC MO Grade II इंटरव्यू परिणाम कैसे करें डाउनलोड



  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं

  2. होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा है “रिजल्ट ऑफ एडवरटाइजमेंट नंबर 1/2021-2022, मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस डिपार्टमेंट उ.प्र. (एलोपैथी) / मेडिकल ऑफिसर (ग्रेड- II) पीडियाट्रिशियन, S-08/03" या "रिजल्ट ऑफ एडवरटाइजमेंट नंबर.1/2021-2022, मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस डिपार्टमेंट उ.प्र. (एलोपैथी)/ मेडिकल ऑफुसर (ग्रेड-II) एनेस्थेटिस्ट  S-08/02”

  3. परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

  4. रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें

  5. भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें


ये भी पढ़ें


महामारी में अनाथ हुए बच्चों को उनके पहले वाले स्कूल में ही मिलेगी फ्री एजुकेशन- DoE


NEET UG 2021 Exam: रिकॉर्ड 16लाख +उम्मीदवारों ने NEET-UG 2021 के लिए किया रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी खबर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI