UPPSC PCS Mains Result 2023 Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2023 की मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस एग्जाम में कुल 451 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है. अभ्यर्थी नतीजे आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. 

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2023 (PCS) की मुख्य परीक्षा 26 सितंबर से 29 सितंबर, 2022 तक हुई. इस परीक्षा में 3658 लोग शामिल हुए. इसमें 20 पदों के लिए 254 रिक्तियों में से 6 पदों के लिए 104 रिक्तियां हैं, जिन पर चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. 

104 प्रश्नों को छोड़कर बाकी 150 प्रश्नों का चयन साक्षात्कार और लिखित परीक्षा से होगा. इसके सापेक्ष आयोग ने 451 उम्मीदवारों को साक्षात्कार में सफल घोषित किया है. लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर भी परीक्षाफल देख सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. 

UPPSC PCS Mains Result 2023 Out: यह है नतीजे चेक करने के लिए आसान स्टेप्स 

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार UPPSC UP PCS Result 2023 Mains Exam के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार अगले पेज पर Check Result के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 5: इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगी.
  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार पीडीएफ में अपना रोल नंबर सर्च कर लें.

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट

यह भी पढ़ें- कॉन्स्टेबल के 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, इस दिन कर सकेंगे अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI