कॉन्स्टेबल के 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, इस दिन कर सकेंगे अप्लाई
JSSC Constable Recruitment: पुलिस में जॉब करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार राज्य में कॉन्स्टेबल के हजारों पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस जल्द शुरू हो जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट jssc.nic.in पर जाना होगा.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के कुल 4919 पद भरे जाएंगे.
योग्यता: झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास होना जरूरी है.
उम्र सीमा: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है. जबकि आरक्षित वर्ग के शुल्क 50 रुपये है.
जरूरी तारीखें: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस 15 जनवरी 2024 से शुरू होगी. जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 फरवरी 2024 तक की गई है.