UP PCS Result Final: यूपीपीसीएस-2018 का फाइनल रिजल्ट इंटरव्यू होने के बाद जल्द ही जारी किया जा सकता है. जारी कार्यक्रम के अनुसार यूपीपीसीएस-2018 का इंटरव्यू  7 अगस्त को समाप्त हो जायेगा. उसके बाद यह रिजल्ट तैयार कर अगले कुछ ही दिनों में जारी किया जा सकता है क्योंकि यूपीपीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा भी अगस्त माह में शुरू होने वाली है. इस आधार पर कहा जा सकता है कि यूपीपीसीएस-2018 का फाइनल रिजल्ट 7 अगस्त के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है. हालाँकि आयोग ने यूपीपीसीएस-2018 फाइनल रिजल्ट जारी करने की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है.


यूपीपीसीएस-2018 के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सोमवार को यूपीपीसीएस-2018 के इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया. जारी कार्यक्रम के अनुसार इंटरव्यू का यह कार्य 13 जुलाई 2020 से शुरू होगा और 07 अगस्त 2020 तक चलेगा. आयोग ने इंटरव्यू कार्यक्रम जारी करने के साथ ही अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इंटरव्यू लेटर भी अपलोड कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इंटरव्यू देने जा रहे हैं वे इस इंटरव्यू लेटर पर अपनी ऑनलाइन सूचनाएं 07 जुलाई 2020 के दोपहर से भर सकते हैं. इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन भरी गई सूचनाओं का प्रिंट जरूर निकाल लें क्योंकि इंटरव्यू के समय अभ्यर्थियों को अन्य अभिलेख के साथ इसे भी साथ ले जाना अनिवार्य है.




दो शिफ्टों में होगा यूपीपीसीएस-2018 के इंटरव्यू


आयोग के जारी कार्यक्रम के अनुसार इंटरव्यू का यह कार्य 13 जुलाई 2020 से शुरू होकर 07 अगस्त 2020 तक चलेगा. अगर इंटरव्यू की अवधि के बारे में देखें तो आयोग का यह इंटरव्यू कुल 26 दिनों तक चलेगा. यह इंटरव्यू रोज दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहले शिफ्ट का यह इंटरव्यू सुबह 9:00 बजे से जबकि दूसरे शिफ्ट का इंटरव्यू दोपहर 12:00 से आयोजित किया जाएगा. आपको यहां यह भी बता दें कि यह इंटरव्यू कुल 984 पदों के लिए कराया जा रहा है और इस इंटरव्यू में कुल 2669 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.


क्या खास है यूपीपीसीएस-2018 के इंटरव्यू में?


13 जुलाई 2020 से शुरू हो रहे यूपीपीसीएस-2018 का यह इंटरव्यू कई मायने में ख़ास है. जैसे- पहली बार आयोग की इस परीक्षा में 04 पदों के लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. दूसरी बात यह है कि जिस प्रकार से आयोग ने इंटरव्यू का इतना व्यस्त कार्यक्रम जारी किया है उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अगर सब-कुछ ठीक-ठाक रहा तो पीसीएस-2018 का फाइनल रिजल्ट, पीसीएस–2019 की मेंस परीक्षा के पहले घोषित कर दिया जाएगा. अगर ऐसा संभव हो जाता है तो पीसीएस–2019 की परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या का दबाव कुछ कम हो जाता क्योंकि पीसीएस-2019 की मेंस परीक्षाएं भी 25 अगस्त 2020 से शुरू हो रही हैं.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI