MP Board 12th Result 2020: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई 2020 के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है. यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा. इसके पहले एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट चार जुलाई को जारी किया था. एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट भी बोर्ड की ऑफिशियल साईट पर जारी गया था. इस परीक्षा में कुल 62.84 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए.


कब घोषित होगा एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट?


करीब एक सप्ताह पहले एमपी बोर्ड ने जानकारी दी गई थी कि एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में और MPBSE 12वीं (इंटरमीडिएट -class 12) के रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे यानी 15 जुलाई के बाद कभी भी मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं.




क्या कहा डायरेक्टर हेमंत शर्मा ने एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट के बारे में ?


मध्य प्रदेश बोर्ड के डायरेक्टर हेमंत शर्मा ने स्थानीय मीडिया को बताया था कि दशकों बाद ऐसा होने जा रहा है कि एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग –अलग जारी किये जायेंगे. जैसा कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बताया था कि इस साल 10वीं  का रिजल्ट जुलाई के फर्स्ट वीक में और 12वीं के रिजल्ट जुलाई के थर्ड वीक में जारी किये जायेंगे. एमपी बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कक्षा 10वीं के नतीजे चार जुलाई को घोषित कर दिए गए.  


ऐसा पहली बार हुआ क्या?


आपको बतादें कि 30 साल बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे अलग- अलग जारी किये जा रहें हैं जबकि इसके पहले 10वीं, 12वीं के रिजल्ट एक साथ ही घोषित किये जाते थे.


एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट, 2020  


इस साल यानी 2020 में एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 62.84 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली है. इस परीक्षा में इस बार 15 स्टूडेंट्स ऐसे थे जिनको 100 में 100 यानी 100% मार्क्स प्राप्त हुए है. दूसरे शब्दों में कहें तो इस साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा को 15 स्टूडेंट्स ने टॉप किया.




CISCE ने 10वीं और 12वीं का सिलेबस किया 25 प्रतिशत कम, आगे और भी हो सकती है कटौती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI