UP Board Result 2022 Toppers List: यूपी बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 2022 ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.यूपी बोर्ड परिणाम upresults.nic.in व upmsp.edu.in के साथ-साथ up12.abplive.com पर भी देखे जा सकते हैं. बारहवीं क्लास में 85.33 फीसदी छात्र पास हुए है. फतेहपूर के दिव्यांशी ने 500 में 477 अंक लाकर पहले स्थान प्राप्त किया है.
एसएमएस से देखें UP Board12th Result 2022 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया है. करीब 47 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. ऐसे में जब इतने सारे छात्र रिजल्ट देखने की कोशिश करते हैं तो कई बार वेबसाइट धीमी काम करने लगती है. ऐसे में आप एसएमएस से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए टाइप करें UP 10 या UP 12 और भेज दें 56263 पर.
इन चार आसान स्टेप्स में देखें रिजल्ट रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. ऊपर बताई गई चारों वेबसाइट्स में से किसी पर भी जा सकते हैं.इसके बाद UP Board 10th Result नाम का लिंक होमपेज पर दिया होगा, इस पर क्लिक करें.इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी जिस पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स सही-सही और सावधानी से भरने होंगे, जैसे रोल नंबर, स्कूल कोड आदि.इसे डालकर सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही नतीजे आपके स्क्रीन पर दिख जाएंगे. अगर वेबसाइट धीमी काम करें या न काम करें तो धीरज रखें. थोड़ी देर में रिजल्ट देख पाएंगे. यहां देखें टॉपर लिस्ट दिव्यांशी - पहले नंबर पर - फतेहपुर जिला अंशिका यादव- दूसरे नंबर पर - प्रयागराजयोगेश प्रताप सिंह दूसरे नंबर पर - बारहबंकी बालकृष्ण तीसरे नंबर पर -फतेहपुर प्रखर पाठक- चौथे नंबर पर- कानपुर नगर जीया मिश्रा- चौथे नंबर पर -प्रयागराजअंचल यादव- चौथे नंबर पर - प्रयागराजअभिमन्यु वर्मा चौथे नंबर पर -सुल्तानपुरजतिन राज- पांचवे नंबर पर- मुरादाबाद स्वाति गोस्वामी-पांचवे नंबर पर- लखनऊ श्रेया सोनी- पांचवे नंबर पर - सुल्तानपुरमुस्कान -छठवें नंबर पर - फतेहपुर प्रिया -छठवें नंबर पर-फतेहपुर रिशु-छठवें नंबर पर- सुल्तानपुरप्रवीण-छठवें नंबर पर - बाहरबंकीमुस्कान छठवें नंबर पर - गोंडा श्रुति गुप्ता सातवें नंबर पर - जालौनरवि -आठवें नंबर पर -प्रतापगढ़रजनीश- आठवें नंबर पर -फतेहपुर शुभंकर- आठवें नंबर पर -गोंडाशोभित-नौवें नंबर पर -अलीगढ़ आस्था-नौवें नंबर पर - राय बरेली स्नेहा-नौवें नंबर पर - बांदा आस्था सिंह-नौवें नंबर पर - प्रतापगढ़उत्कर्ष-नौवें नंबर पर -फतेहपुरअभिनव- नौवें नंबर पर -अंबेडकर नगरसंदीप-दसवें नंबर पर -मुरादाबादअंचल-दसवें नंबर पर -अंबेडकर नगर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI