HPBOSE 12th Result 2022: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. कक्षा 12वीं में 93.91 फीसदी छात्र पास हुए हैं. HPBOSE ने राज्य में कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से लेकर 13 अप्रैल, 2022 तक किया था. बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 87,871 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. 82342 परीक्षार्थी पास हुए हैं, 3379 को कंपार्टमेंट आई है, जबकि 1889 फेल हुए हैं. टॉप 10 में इस बार भी लड़कियों का दबदबा रहा है.


परीक्षा परिणामों में शिमला के राजकीय कन्या विद्यालय पोर्टमोर की चार छात्राओं ने टॉप टेन में स्थान हासिल किया है. इनमें से तीन छात्राएं शगुन, आराईश शर्मा व परी आर्ट्स स्ट्रीम की है और एक छात्रा अंकिता कॉमर्स स्ट्रीम की है. अंकिता मिस्त्री की बेटी है. जिन्होंने क्रमश 5वां, 4था 9वाँ और 7 वां स्थान हासिल किया है. स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार सूद ने बताया कि पहली बार है जब चार छात्राएं टॉप टेन में स्थान हासिल किया जिससे विद्यालय के लिए एक मनोबल बढ़ाने का काम किया है जिससे आने वाले समय में स्कूल और भी बेहतर प्रयास करेगा .


उधर परीक्षा परिणामों से उत्साहित छात्राओं ने स्कूल पहुँच कर शिक्षकों का आशीर्वाद लिया. शिक्षकों ने इन होनहार छात्राओं का मुँह मीठा कर बधाई दी. छात्राओं ने बताया कि कोरोना काल में भी उन्होंने पढ़ाई को नहीं छोड़ी और कड़ी मेहनत के बाद आज उनके लिए ये परिणाम आयें है. परी संगीत में आगे जाना चाहती है तो अंकिता बैंक में पीओ बनना चाहती है जबकि आराईश शिक्षक बनना चाहती है.


​UP Board Result 2022: रोल नंबर भूल गए और एडमिट कार्ड भी नहीं मिल रहा, तो कैसे अपना रिजल्ट चेक करें छात्र?


UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी, फेल होने पर क्या करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI