UP Board Result 2022 Toppers List: लंबे इंतजार के बाद अंतत: आज उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (UP Board 10th Results 2022) जारी कर दिया गया है. यूपी बोर्ड के 12वीं के नतीजों में 85.33 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है. 81.21 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में बाजी मारी तो वहीं 90.15 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की है. यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से 8.94% अधिक रहा है.इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिन छात्र-छात्राओं को 500 में से 461 नंबर मिले हैं. उन्होंने टॉप 10 में स्थान बनाया है यानी 92.20% हासिल करने वाले टॉप टेन में शामिल हैं. 


फतेहपुर जिले से निकले सबसे अधिक टॉपर 
दिव्यांशी - पहले नंबर पर - फतेहपुर जिला  
अंशिका यादव- दूसरे नंबर पर - प्रयागराज
योगेश प्रताप सिंह दूसरे नंबर पर - बारहबंकी 
बालकृष्ण तीसरे नंबर पर -फतेहपुर 
प्रखर पाठक- चौथे नंबर पर- कानपुर नगर 
जीया मिश्रा- चौथे नंबर पर -प्रयागराज
अंचल यादव- चौथे नंबर पर - प्रयागराज
अभिमन्यु वर्मा चौथे नंबर पर -सुल्तानपुर
जतिन राज- पांचवे नंबर पर- मुरादाबाद 
स्वाति गोस्वामी-पांचवे नंबर पर- लखनऊ 
श्रेया सोनी- पांचवे नंबर पर - सुल्तानपुर
मुस्कान -छठवें नंबर पर - फतेहपुर 
प्रिया -छठवें नंबर पर-फतेहपुर 
रिशु-छठवें नंबर पर- सुल्तानपुर
प्रवीण-छठवें नंबर पर - बाहरबंकी
मुस्कान छठवें नंबर पर - गोंडा 
श्रुति गुप्ता सातवें नंबर पर - जालौन
रवि -आठवें नंबर पर -प्रतापगढ़
रजनीश- आठवें नंबर पर -फतेहपुर 
शुभंकर- आठवें नंबर पर -गोंडा
शोभित-नौवें नंबर पर -अलीगढ़ 
आस्था-नौवें नंबर पर -  राय बरेली    
स्नेहा-नौवें नंबर पर - बांदा    
आस्था सिंह-नौवें नंबर पर - प्रतापगढ़
उत्कर्ष-नौवें नंबर पर -फतेहपुर
अभिनव- नौवें नंबर पर -अंबेडकर नगर
संदीप-दसवें नंबर पर -मुरादाबाद
अंचल दसवें नंबर पर -अंबेडकर नगर


​UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में आप पास हुए या फेल? एक SMS बताएगा, जानें तरीका


​UP Board Result 2022: इस साल कम रहेगा 10वीं और 12वीं क्लास का पास प्रतिशत! देखिए पिछले 5 सालों के आंकड़े


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI