UP Board 12th Result 2022 Declared: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में बैठे सभी विद्यार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in , results.upmsp.edu और इसके साथ ही आप हमारे वेबसाइट up10.abplive.com, up12.abplive.com पर भी चेक कर सकते हैं. इस साल 12वीं बोर्ड में 24,11,035 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 22,50,742 छात्र परीक्षा में शामिल हुए.अब इन सभी छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है और वह यहां रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 


रिजल्ट देखने के लिए जरूरी डिटेल्स 
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी इन्हें पहले से तैयार रखें. इसके लिए कैंडिडेट्स को उनका बोर्ड एग्जाम का रोल नंबर और स्कूल कोड चाहिए होगा. ये जानकारी आपको एडमिट कार्ड से मिल जाएगा. इसलिए प्रवेश पत्र पहुंच में ही रखें.


अन्य जरूरी डिटेल्स 



  • इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित की गई थी.

  • इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 51,92,689 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन परीक्षा में कुल 47,75,749 स्टूडेंट्स ही बैठे.

  • 12वीं बोर्ड में 24,11,035 ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 22,50,742 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए.

  • इस बार परीक्षा का सिलेबस 30 प्रतिशत घटा दिया गया था.

  • जो सवाल सिलेबस से बाहर से आए हैं उनके लिए छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे.


ऐसे देखें नतीजे



  • सबसे पहले आधिकारिक साइट upresults.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें.

  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • छात्र रिजल्ट को चेक कर लें और डाउनलोड करें.

  • अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल लें.


​UP Board Result 2022: DigiLocker से भी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं यूपी बोर्ड छात्र, जानें आसान तरीका


​​UP Board Result 2022: रोल नंबर की मदद से ऐसे देख सकेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI