Tamil Nadu Board TN SSLC 10th Result 2024 Released: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. डीजीई तमिलनाडु ने टीएन बोर्ड की एसएसएलसी यानी दसवीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल का तमिलनाडु बोर्ड का दसवीं का पेपर दिया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कई वेबसाइट्स पर जा सकते हैं, जिनका पता हम आगे साझा कर रहे हैं.


नोट कर लें काम की वेबसाइट


तमिलनाडु बोर्ड दसवीं के नतीजे देखने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं - tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in. इसके साथ ही डिजिलॉकर से भी परिणाम चेक किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – results.digilocker.gov.in. इस साल करीब 8 लाख बच्चों ने टीएन बोर्ड दसवीं की परीक्षा दी है.


इन आसान स्टेप्स से देख सकते हैं नतीजे



  • नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी tnresults.nic.in पर या dge.tn.gov.in पर.

  • यहां Tamil Nadu SSLC Result 2024 Link नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल जैसे रोल नंबर वगैरह डालना होगा.

  • डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.


एसएमएस से भी मिलेगा परिणाम


फॉर्म सबमिट करते समय स्कूल ने जो मोबाइल नंबर एफिडेविट पर दिया था, उस पर भी एसएमएस से नतीजे भेजे जाएंगे. इसके अलावा कैंडिडेट्स ने जो नंबर रजिस्टर कराया था उस पर भी रिजल्ट टेक्स्ट मैसेज के रूप में भेजा जाएगा. स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी रिजल्ट देख सकते हैं.


कैसे रहे थे पिछले साल के नतीजे


पिछले साल यानी साल 2023 के तमिलनाडु बोर्ड के नतीजों की बात करें तो ये 91.39 परसेंट रहा था. लड़कियों ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया था. इसमें कुल 99.66 परसेंट लड़कियां और कुल 88.16 परसेंट लड़के पास हुए थे.


इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम


इस बार की टीएन बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का आयोजन 26 मार्च से 8 अप्रैल 2024 के बीच किया गया था. परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे के बीच आयोजित हुई थी. पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो बोर्ड टॉपर्स के नाम साझा नहीं करता है. इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है. 


यह भी पढ़ें: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI