UGC NET 2024 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 10 मई, 2024 को UGC NET के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर देगी. पंजीकरण विंडो बंद होने के बाद सुधार विंडो 13 से 15 मई 2024 तक खोली जाएगी. उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा शहर की प्राथमिकताएं और स्कैन की गई तस्वीरों को संपादित कर सकेंगे. UGC NET परीक्षा 18 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी. आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार भिन्न होता है. सामान्य वर्ग समेत सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


बताते चलें कि यूजीसी नेट 2024 परीक्षा का आयोजन पहले 16 जून को होना था लेकिन यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा से डेट टकराव के चलते अब ये परीक्षा 18 जून, 2024 को होगी. इस एग्जाम का आयोजन 83 विषयों के लिए होगा.


UGC NET 2024 Registration: ये हैं जरूरी डाक्यूमेंट्स



  • क्लास 10वीं की मार्कशीट

  • क्लास 12वीं की मार्कशीट

  • डिग्री प्रमाण पत्र

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

  • सिग्नेचर

  • फोटो आईडी प्रूफ

  • जाति प्रमाण पत्र


UGC NET 2024 Registration: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1150 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या ट्रांसजेंडर के लिए 325 रुपये है. ज्यादा डिटेल्स के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट की मदद भी ले सकते हैं.


UGC NET 2024 Registration: किस तरह कर सकते हैं आवेदन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध "यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन" पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन करें.

  • स्टेप 5: फिर अभ्यर्थी सभी मांगे गई जरूरी जानकारी प्रदान करके नेट फॉर्म भरें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें.

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 8: अब उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • स्टेप 9: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 10: अंत में अभ्यर्थी आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


रजिस्ट्रेशन करने के लिए Direct Link पर करें क्लिक


यह भी पढ़ें- IAS Success Story: NDA में अच्छी रैंक आने के बाद भी किया गया अयोग्य घोषित, फिर UPSC बना लक्ष्य...खास है ये कहानी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI