UPSC NDA NA Result Out: यूपीएससी ने एनडीए एनए 1 परीक्षा के नतीजे (UPSC NDA NA Exam Results) जारी कर दिए हैं परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नतीजे को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

  एनडीए 1 परिणाम 2024 पीडीएफ में उपलब्ध है, जिसमें रोल नंबर हैं. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवार रिजल्ट यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके अलावा डायरेक्ट लिंक की मदद से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.


यूपीएससी ने 21 अप्रैल को एनडीए परीक्षा आयोजित की थी. जिसमें सेना, नौसेना और वायुसेना विंग के लिए प्रवेश मिलेगा. यह परीक्षा 153वें कोर्स और 115वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) के लिए है, जो 2 जनवरी, 2025 से शुरू होगी. 


UPSC NDA NA Result Out: जरूरी जानकारी 


परीक्षा के अंतिम परिणाम (SSB साक्षात्कार के बाद) घोषित होने के 15 दिनों के भीतर उम्मीदवारों की मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर डाल दी जाएंगी और 30 दिनों की अवधि तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी. किसी भी तरह की पूछताछ के लिए उम्मीदवार कमीशन के गेट ‘सी’ के पास स्थित फैसिलिटेशन काउंटर से संपर्क कर सकते हैं. संपर्क व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271/011- 23381125/011-23098543 पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच किया जा सकता है. 


UPSC NDA NA Result Out: कैसे देखें रिजल्ट 


एनडीए 1 परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार अपना रोल नंबर खोजने के लिए Ctrl+F का उपयोग करके परिणाम पीडीएफ में अपना परिणाम देख सकते हैं. परिणाम डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को 'एनडीए 1 परिणाम 2024' लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करना होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की भी मदद ले सकते हैं.


डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक


यह भी पढ़ें- IAS Success Story: ठुकरा के मेरा प्यार... मेरा इंतकाम देखेगी... ब्रेकअप के बाद ठानी जिद और आदित्य बन गए IAS


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI