TS LAWCET & PGLCET 2021 Result: उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 (TS LAWCET-2021) और तेलंगाना स्टेट पीजी लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 (TS PGLCET-2021) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lawcet.tsche.ac.in पर जाकर TS LAWCET-2021 और TS PGLCET-2021 के अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं और रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


23 अगस्त को आयोजित की गई थी परीक्षा
तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या TS LAWCET 23 अगस्त को दो सेशन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक में आयोजित किया गया था. वहीं TS PGLCET परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी.

TS LAWCET 2021 और TS PGLCET-2021परिणाम कैसे करें चेक



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lawcet.tsche.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर 'डाउनलोड रैंक कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.

  • हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और 'रैंक कार्ड व्यू' करें बटन पर क्लिक करें.

  • TS LAWCET और PGLCET परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.


बता दें कि TS LAWCET 2021 का आयोजन उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद द्वारा तेलंगाना राज्य उच्च शिक्षा परिषद की ओर से 3 वर्ष / 5 वर्ष एलएलबी रेग्यूलर कोर्स में एडमिशन किया जाता है. जबकि टीएस PGLCET 2 वर्षीय LLM में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.  


नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी या लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. 


ये भी पढ़ें


NEET Answer Key 2021: इस तारीख को जारी की जाएगी NEET 2021 आंसर-की, जानें कैसे कर सकेंगे स्कोर कैलकुलेट


IIM CAT 2021: कैट एग्जाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI