Staff Selection Commission Combined Graduate Level Exam Tier-II Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग {SSC} ने कंबाईंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2019 {SSC CGL Exam Tier-II Result 2019} के नतीजे घोषित कर उन लोगों का इंतजार खत्म कर दिया जो एसएससी सीजीएल टियर -2 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का वेट कर रहें थे. एसएससी ने CGL Exam Tier-II का रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. एसएससी सीजीएल टियर -2 की परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं.


SSC CGL Exam Tier-II Result 2019 – लिस्ट-1 यहां चेक करें


SSC CGL Exam Tier-II Result 2019 – लिस्ट-2 यहां चेक करें


SSC CGL Exam Tier-II Result 2019 – लिस्ट-3 यहां चेक करें 


आयोग द्वारा जारी रिजल्ट संबंधी नोटिस के मुताबिक़ इस एसएससी सीजीएल टियर-2 की परीक्षा में कुल 47836 उम्मीदवारों को टियर- 3 के लिए शार्टलिस्ट किया गया है. इनमें से  2418 शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को SSC AAO पदों के लिए और 1887 शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को  JSO/ Stat.Investigator Gr.II  और 43531 उम्मीदवारों को बाकी की पोस्ट के लिए शार्टलिस्ट किया गया है.


ज्ञात है कि एसएससी सीजीएल Tier-II  की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव टाइप की परीक्षा थी, जिसका आय़ोजन 22 नवंबर 2020 को किया गया था. टियर 2 परीक्षा के लिए कुल 1,25,750 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.


SSC CGL Cut-Off 2019 -दूसरे पदों के लिए


कट ऑफ मार्क्स (Tier 1) + Tier-II (Paper-I+II+IV)




  • जनरल - 528.38462

  • EWS - 42205

  • ओबीसी - 478.82303

  • एससी - 434.68407

  • एसटी - 405.12641


एसएससी सीजीएल रिजल्ट नोटिस के लिए क्लिक करें




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI