बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय (SAV) की कक्षा 6 में एजमिशन के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा 2021 में शामिल हुए थे वे 8 जून यानी आज से आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.


लोकल रिपोर्ट्स के अनुसार सिमुलतला आवासीय विद्यालय की कक्षा 6 में नामांकन के लिए कुल 12,959 छात्रों ने प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन किया था. इनमें से कुल 1,179 छात्र ही मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे.


पास हुए स्टूडेंट्स को मेडिकल टेस्ट देना होगा


इस साल 60 लड़के और 60 लड़कियों ने मुख्य प्रवेश परीक्षा पास की है. एकेडमिक ईयर 2021-2022 के लिए मुख्य प्रवेश परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित की गई थी. जिन स्टूडेंट ने परीक्षा पास की है उन्हें स्कूल में शामिल होने से पहले मेडिकल टेस्ट भी देना होगा. सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के प्रिंसिपल छात्रों को मेडिकल टेस्ट की सूचना देंगे.


सिमुलतला आवासीय विद्यालय 2021 का रिजल्ट कैसे करें चेक


1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.


2- होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.


3- डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.


4- सिमुलतला आवासीय विद्यालय रिजल्ट सेक्शन पर जाएं. अब SAV रिजल्ट 2021 की जांच करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.


5- इसके बाद सिमुलतला आवासीय विद्यालय रिजल्ट 2021 एक पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर आ जाएगा.


6- संबंधित लिंक पर क्लिक करें और रिजल्ट चेक करें.


7- परिणाम डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी ले लें.


ये भी पढ़ें


CLAT 2021: एक ही अटेम्प्ट में CLAT करना चाहते हैं क्रैक तो जरूर फॉलो करें ये टिप्स


Asia यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में जामिया मिलिया इस्लामिया को मिला 180वां स्थान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI