RBSE Rajasthan Board HSC Result 2024 Today: राजस्थान बोर्ड के बारहवीं के तीनों स्ट्रीम के स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. आज दोपहर में 12.15 बजे आरजे बोर्ड के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे रिलीज कर दिए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की राजस्थान बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. थोड़ी देर में नतीजे प्रकाशित होंगे. इसके साथ ही परिणाम ऑफलाइन भी चेक किया जा सकता है.


न चले इंटरनेट तो क्या करें


कई बार ऐसा होता है कि नतीजे जारी होने के बाद वेबसाइट काम नहीं करती या कुछ स्टूडेंट्स का इंटरनेट ठीक से काम नहीं करता. ऐसे में परेशान न हों, आप बिना इंटरनेट के यानी ऑफलाइन भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ये प्रोसेस फॉलो करना होगा.



  • ऑफलाइन या फोन के मैसेज सेक्शन से रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल के कंपोज मैसेज सेक्शन में जाएं.

  • यहां टाइप करें RJ12 स्पेस दें अपना रोल नंबर लिखें और भेज दें 56263 पर. जैसे आपका रोल नंबर अगर 564328 है तो कंपोज मैसेज में लिखें RJ12 564328 और भेजें 56263 पर.

  • कुछ देर बाद टेक्स्ट मैसेज के रूप में आपको नतीजे अपने इनबॉक्स में मिल जाएंगे. यहां से इन्हें चेक कर लें और फाइनल मार्कशीट के लिए स्कूल में संपर्क करें. ये कुछ दिन उपलब्ध करा दी जाएगी.


नोट कर लें ये वेबसाइट्स


राजस्थान बोर्ड बारहवीं के नतीजे रिलीज होने के बाद इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं - rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in. आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाकर पूरा प्रोसेस फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं. अगर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण वेबसाइट धीमी काम करे या ना काम करे तो परेशान ना हों, कुछ देर बाद लोड कम होने पर ये खुद-ब-खुद सही काम करने लगेगी.


कब तक आएगा दसवीं का रिजल्ट


बोर्ड ने इस बारे में जानकारी दी थी कि पहले बारहवीं के नतीजे जारी होंगे और उसके करीब एक हफ्ते बाद दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. इस लिहाज से दसवीं का रिजल्ट मई महीने के अंत तक या जून महीने की शुरुआत में रिलीज हो सकता है. बेहतर होगा ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.


कैसे रहे थे पिछली साल के नतीजे


पिछली साल राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे कुछ ऐसे रहे थे. आर्ट्स में कुल 92.35 परसेंट बच्चे पास हुए थे. कॉमर्स में कुल 96.60 और साइंस में कुल 95.65 परसेंट बच्चों ने एग्जाम पास किया था. दसवीं में कुल 90.49 परसेंट स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी.


यह भी पढ़ें: IB में 600 से ज्यादा पदों पर चल रही है भर्ती, फटाफट कर दें ऑफलाइन अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI