RBI Grade B Officer Phase 1 Result 2021: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया {Reserve Bank of India -RBI} ने ग्रेड बी ऑफिसर {जनरल डीआर, डीईपीआर, डीएसआईएम} भर्ती परीक्षा फेज -1 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट आरबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर फेज-1 परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ फाइल में दी गई है, जिसे कैंडिडेट्स डाउनलोड कर अपने रिजल्ट अपने रोल नंबर के अनुसार चेक कर सकते हैं.  इसके अलावा कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते  हैं.

RBI Officers in Grade ‘B’ (General) (DR) 2021- Result- 

 

RBI Officers in Grade ‘B’ DEPR 2021- Result 

 

RBI Officers in Grade ‘B’ DSIM 2021- Result 

जो कैंडिडेट्स आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर {जनरल डीआर, डीईपीआर, डीएसआईएम} फेज –1 की परीक्षा के आधार पर फेज-2 की परीक्षा के लिए सफल घोषित किये गए हैं, उन्हें 31 मार्च और 1 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसरभर्ती परीक्षा फेज-2 में शामिल होना होगा. फेज 2 की परीक्षा दो पालियों – मॉर्निंग शिफ्ट और इवनिंग शिफ्ट में होगी. वहीं आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती फेज-1 की परीक्षा 6 मार्च 2021 को आयोजित की गई थी.

जिन कैंडिडेट्स को आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती परीक्षा फेज-2 के लिए क्वालीफाई हुए हैं उन्हें 22 मार्च तक बैंक द्वारा मांगें गए जरूरी डॉक्यूमेंट documentsrbisb@rbi.org.in पर भेजने होंगे.

आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर {जनरल डीआर, डीईपीआर, डीएसआईएम} फेज -2 परीक्षा शेड्यूल

Date DEPR DSIM
31 मार्च 2021 (शिफ्ट-1) Paper II- Economics Paper II- Statistics
31 मार्च 2021 (शिफ्ट-2) Paper III- English Paper –III English
तारीख  ग्रेड  B {DR} -General
April 1, 2021 (Morning) Paper III - F&M
April 1, 2021 (Afternoon) Paper I- ESI + Paper II- English

विदित है कि आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2021 के जरिए ग्रेड-बी के ऑफिसर्स {जनरल डीआर, डीईपीआर, डीएसआईएम} के पदों को भरा जाना है. इनका चयन चयन लिखित परीक्षा फेज-1 और फेज-2 और इंटरव्यू के आधार पर होगा. जो कैंडिडेट्स फेज-2 की परीक्षा में सफल होंगें उन्हें इंटरव्यू लिए बुलाया जाएगा.

भर्ती आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर के पदों पर होगी:

  • ऑफिसर ग्रेड बी (डीआर) जनरल – 270 पद
  • ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीईपीआर- 29 पद
  • ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीएसआईएम- 23 पद

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI