Bihar Board 12th Exam Answer Key 2021 OUT: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) द्वारा कल यानी 13 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी कर दी गई है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की आंसर-की (Bihar Board 12th Answer Key 2021) BSEB पर अपलोड है. वे सभी परीक्षार्थी जिन्होनें बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल हुए थे, वे BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह आंसर की बोर्ड परीक्षा के 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्रों में पूंछे गए 50 फीसदी बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए हैं.


परीक्षार्थियों को यदि इस उत्तर कुंजी के किसी भी उतर पर ऑब्जेक्शन है, तो वे अपनी आपत्ति 16 मार्च 2021 तक बोर्ड की ऑफिशियल साईट पर जाकर दर्ज करा सकते हैं.


परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि वे अपनी आपत्ति बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित अंतिम तारीख 16 मार्च 2021 तक अवश्य दर्ज करादें, क्योंकि इसके बाद भेजी गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी. ऑब्जेक्शन ऑनलाइन मोड़ में भेजे जाने हैं.


ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 


बिहार बोर्ड द्वारा नोटिस के मुताबिक़ 'इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के सभी विषयों में पूछे गए 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव प्रश्न का आंसर-की विषय विशेषज्ञों की टीम से तैयार कराकर आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड किया गया है.


परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Register Objection Regarding Answer Key Inter Exam 2021' लिंक या objection.biharboardonline.com पर क्लिक करके अपने ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं.






विदित है कि बिहार बोर्ड 12 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक हुई थी. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में कुल 13.84 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.


आपक बतादें कि बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 के नतीजे (Bihar Board Class 12th Result)  मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी किये जा सकते हैं. बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की कापियों का मूल्यांकन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो चुकी है जो 15 मार्च तक चलेगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI