RSMSSB VDO Final Result Declared: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने विलेज डेवलपेमेंट ऑफिसर (RSMSSB VDO Result 2022) पद के लिए हुई परीक्षा के फाइनल रिजल्ट रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं साथ ही कट-ऑफ मार्क्स भी देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in


इस तारीख से हुए थे इंटरव्यू


बता दें कि आरएसएमएसएसबी वीडीओ मेन एग्जाम का आयोजन 09 जुलाई के दिन किया गया था. चुने हुए कैंडिडेट्स को 06 सितंबर से इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. अब पूरी प्रक्रिया खत्म हो गई है और फाइनल रिजल्ट रिलीज कर दिए गए हैं.


इतने कैंडिडेट्स का हुआ है सेलेक्शन


राजस्थान में वीडीओ की 5396 वैकेंसी हैं जिनके लिए कुल 4774 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. मेरिट लिस्ट में चुने हुए उम्मीदवारों की सूची है. इसमें 4070 कैंडिडेट नॉन टीएसपी एरिया और 704 कैंडिडेट टीएसपी एरिया के लिए सेलेक्ट हुए हैं. राजस्थान सबऑर्डिनेट मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने कैटेगरी के अनुसार कट-ऑफ मार्क्स रिलीज किए हैं.


ऐसे डाउनलोड करें राजस्थान वीडीओ रिजल्ट 2022



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक सेक्शन दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – News Notification. इस पर क्लिक करें और जो नया पेज खुले उस पर Village Development Officer 2021 नाम का लिंक तलाशें.

  • मिलने पर इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आरएसएमएसएसबी वीडीओ परीक्षा के फाइनल नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • यहीं आप कट-ऑफ मार्क्स भी चेक कर सकते हो.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: डीयू के दूसरे स्पॉट एडमिशन का शेड्यूल जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI