DU UG Admissions 2022 Spot 2 Exam Schedule: दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू यूजी प्रवेश 2022 स्पॉट 2 शेड्यूल जारी कर दिया है. ये स्पॉट 2 शेड्यूल दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट du.ac.in पर जारी किया गया है, जिसे छात्र चेक कर सकते हैं.


शेड्यूल के मुताबिक स्पॉट राउंड 2 के लिए खाली सीटों की घोषणा 28 नवंबर 2022 को की जाएगी. नए राउंड के लिए पंजीकरण 29 नवंबर से शुरू होगा और 30 नवंबर 2022 को समाप्त हो जाएगा. जबकि 2 दिसंबर को अल्लोत्मेंट लिस्ट जारी की जाएगी. जबकि छात्रों को आवंटित सीट को स्वीकार करने के लिए 3 दिसंबर से 4 दिसंबर 2022 के मध्य समय दिया जाएगा. इसके बाद कॉलेज 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन कर सकते हैं और उम्मीदवारों एडमिशन फीस का ऑनलाइन भुगतान 6 दिसंबर तक कर सकेंगे.


BPSC ने जारी किया 67वीं मेन्स 2022 परीक्षा का शेड्यूल
बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं मेन्स 2022 परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. 67वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 29, 30 और 31 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.


शेड्यूल के मुताबिक 29 दिसंबर को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक और 30 और 31 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.


ऐसे देखें शेड्यूल



  • सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी 67वीं मेन्स 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • अब शेड्यूल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  • इसके बाद शेड्यूल चेक करें और डाउनलोड करें.

  • अंत में शेड्यूल की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


यह भी पढ़ें-


​​NIT Recruitment 2022: NIT में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 143 पद पर भर्ती, ऐसे होगा चयन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI