पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB), मोहाली आज दोपहर 2:30 बजे कक्षा 12वीं का परिणाम 2021 घोषित कर देगा. पंजाब बोर्ड की 12वीं कक्षा में इस साल 3.18 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परिणाम जारी किए जाने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर पाएंगे.


ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट
अपना परिणाम चेक करने के लिए, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा. छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर से लॉग इन कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. बोर्ड द्वारा सभी कक्षा 12 की सभी स्ट्रीम के परिणाम जारी करने के बाद छात्रों को मार्कशीट दी जाएगी.. बता दें कि इस साल कोविड-19 महामारी की वजह से पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी.


30:30:40 फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है 12वीं का रिजल्ट
परीक्षा रद्द होने के बाद, बोर्ड ने छात्रों के इवैल्यूएशन के लिए ऑल्टरनेटिव अससेमेंट क्राइटेरिया अपनाने का फैसला किया. इसके तहत बोर्ड ने 30:30:40 का फॉर्मूला अपनाया है, जिसके अनुसार कक्षा 10 और कक्षा 11 के अंकों को तीस प्रतिशत वेटेज दिया गया है. वहीं 12वीं प्री बोर्ड के मार्क्स को 40 प्रतिशत वेटेज दिया गया है.
बता दें कि पिछले साल पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के लिए 2.9 लाख छात्रों उपस्थित हुए हैं.  बोर्ड का पासिंग प्रतिशत 90.98 प्रतिशत रहा था. वहीं 2019 में बोर्ड का पासिंग प्रतिशत 86.41 प्रतिशत रहा था.
 


PSEB 12वीं रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक


सबसे पहले आधिकारिक साइट pseb.ac.in पर जाएं


पंजाब बोर्ड 12वीं परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें.


अब रोल नंबर और जन्म तिथि जैसी डिटेल्स दर्ज करें.


सबमिट पर क्लिक करें.


आपका PSEB 12वीं रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.


भविष्य के संदर्भ के लिए अपने 12वीं के परिणाम को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें.


ये भी पढ़ें


DU Admission 2021: PG कोर्सेस के लिए 29 जुलाई तक 41 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन


MBOSE 12th Result 2021: आज 11 बजे घोषित होगा मेघालय बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम, यहां करें चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI