मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा आज 30 जुलाई 2021 को सुबह 11 बजे की जाएगी. MBOSE आज साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए मेघालय HSSLC परिणाम घोषित करेगा. परिणाम जारी किए जाने के बाद छात्र अपना रिजल्ट MBOSE की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in या megresults.nic.in पर देख सकेंगे.


16 अप्रैल से 12 मई तक आयोजित की गई थी MBOSE 12वीं परीक्षाएं


मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल ऑफ एजुकेशन ( MBOSE)  भारत के उन कुछ बोर्डों में शामिल है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के बावजूद अपनी कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा 16 अप्रैल  2021 से 12 मई  2021 तक आयोजित की गई थी. इस साल  लगभग 30 हजार छात्रों का MBOSE 12वीं का परिणाम 2021 जारी किया जाएगा.  


मेघालय, MBOSE 12वीं परिणाम 2021 कैसे करें चेक


सबसे पहले मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल ऑफ एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in या megresults.nic.in पर जाएं.


होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट सेक्शन में जाएं.


परिणाम डाउनलोड करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.


मेघालय MBOSE 12वीं परिणाम 2021 की जांच करें और डाउनलोड करें.


भविष्य के संदर्भ के लिए MBOSE 12वीं परिणाम 2021 का प्रिंटआउट लेकर भी रख लें.


निर्धारित समय पर जारी की जाएगी MBOSE 12वीं की फाइनल मार्कशीट


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार  2014 से परीक्षाओं की रिजल्ट बुकलेट को बंद कर दिया गया है.छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट से अपना एमबीओएसई 12वीं परिणाम 2021 डाउनलोड कर सकेंगे. फाइनल और ओरिजनल मार्कशीट स्कूलों द्वारा नियत समय पर जारी की जाएगी. मेघालय MBOSE 12वीं परिणाम 2021 के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्र आधिकारिक साइट पर नज़र रखें.


ये भी पढ़ें


Rites Limited Jobs: राइट्स लिमिटेड में निकली नौकरियां, 1,40,000 रुपये तक वेतन, यहां जानें सबकुछ


VSSC Jobs 2021: विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में निकली भर्तियां, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI