देश के पांच राज्यों में आज 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं के परिणाम जारी किए जा रहे हैं. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई समेत तमाम राज्य बोर्डों को 31 जुलाई तक 10वीं, 12वीं कक्षाओं के परिणाम जारी करने का आदेश दिया था. जिसके बाद कई राज्य बोर्ड अब तक 10वीं-12वीं के परिणाम जारी कर चुके हैं. वहीं आज पंजाब, राजस्थान, असम, मेघालय व झारखंड बोर्ड द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. वहीं सीबीएसई और कई अन्य राज्य बोर्ड द्वारा कल परिणाम जारी किए जाने की उम्मीद है. आइए एक नजर डालते हैं किन राज्यों में आज बोर्ड परिणाम घोषित किए जा रहे हैं.


राजस्थान बोर्ड आज 10वीं का परिणाम करेगा जारी


राजस्थान बोर्ड, अजमेर आज 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर देगा. बोर्ड द्वारा परिणाम की घोषणा आज शाम चार बजे की जाएगी. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद 10वीं के स्टूडेंट् अपना परिणाम राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.


पंजाब बोर्ड आज 2.30 बजे जारी करेगा 12वीं का परिणाम 2021


पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB), मोहाली आज दोपहर 2:30 बजे कक्षा 12वीं का परिणाम 2021 घोषित कर देगा. पंजाब बोर्ड की 12वीं कक्षा में इस साल 3.18 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परिणाम जारी किए जाने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर पाएंगे.


असम बोर्ड HSLC कक्षा 10 का रिजल्ट आज 11 बजे करेगा जारी


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) असम आज हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) कक्षा 10 या मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम घोषित कर देगा. बोर्ड द्वारा कक्षा 10 HSLC परीक्षा के परिणामों की घोषणा सुबह 11 बजे की जाएगी. कक्षा 10 HSLC परिणाम जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट एक्सेस कर पाएंगे.


 मेघालय बोर्ड 12वीं के नतीजे आज 11 बजे किए जाएंगे जारी


मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा आज 30 जुलाई 2021 को सुबह 11 बजे की जाएगी. MBOSE आज साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए मेघालय HSSLC परिणाम घोषित करेगा. परिणाम जारी किए जाने के बाद छात्र अपना रिजल्ट MBOSE की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in या megresults.nic.in पर देख सकेंगे.


 झारखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज


झारखंड 12वीं कक्षा के नतीजे आज झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा घोषित किए जाएंगे. छात्र अपने रिजल्ट काउंसिल की आधिकारि वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in व jac.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें


MBOSE 12th Result 2021: आज 11 बजे घोषित होगा मेघालय बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम, यहां करें चेक


DU Admission 2021: PG कोर्सेस के लिए 29 जुलाई तक 41 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI