NIFT Result 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ने एंट्रेंस टेस्ट की लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. निफ्ट एंट्रेंस की लिखित परीक्षा 2021 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट nift.ac.in पर जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने 14 फरवरी, 2021 को आयोजित निफ्ट प्रवेश परीक्षा {लिखित} में हिस्सा लिया था, वे nift.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


देश भर के विभिन्न राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईएफटी) में संचालित विभिन्न यूजी और पीजी स्तर के पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त लिखित परीक्षा 2021 का आयोजन 14 फरवरी 2021 को हुआ था. इसके लिए एडमिट कार्ड 1 फरवरी को जारी किया गया. निफ्ट परीक्षा देश के 32 शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड़ में हुई.




NIFT Result 2021: यूं करें चेक




  • कैंडिडेट्स सबसे पहले ac.in की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें.

  • ह्प्मे पेज पर दिए गए Result of Written Exam - B.Des./M.Des./MFT/MFM Programmes के लिंक पर क्लिक करें.

  • जो नया पेज खुलेगा उस पर कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर/ एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट करें.

  • सबमिट करते ही आपका NIFT Result 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.


निफ्ट 2021 प्रवेश लिखित परीक्षा आंसर की : इस दिन हुई जारी 


निफ्ट 2021 प्रवेश लिखित परीक्षा 14 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई, उसके तीसरे दिन निफ्ट संयुक्त प्रवेश लिखित परीक्षा की 'आंसर की' 17 फरवरी, 2021 को जारी कर दी गई थी. आंसर की से असहमत उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आपत्ति दर्ज कराने के लिए 20 फरवरी को सुबह 10.00 बजे तक का समय दिया गया. प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 17 मार्च को इसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया.


निफ्ट प्रवेश लिखित परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2021 तक संपन्न की गई थी. उम्मीदवारों को आवेदन में संशोधन के लिए 25 जनवरी से 28 जनवरी तक का समय दिया गया था.


आपको बतादें कि निफ्ट एंट्रेंस टेस्ट 2021 में शॉर्टलिस्ट किए गए परीक्षार्थियों को स्थिति परीक्षण, समूह चर्चा और साक्षात्कार में शामिल होना होगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI