Rajasthan Police Constable PET PMT Admit Card 2021: राजस्थान होम गार्ड डिपार्टमेंट (Home Guard Department Rajasthan) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट {Physical Measurement Test -PMT} परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ये एडमिट कार्ड धौलपुर, सवाई माधोपुर और करौली जिलों के लिए अपलोड किये गए है. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इन जिलों के लिए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 2020-21 में सफलता पाई है, वे आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in. पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.


कैंडिडेट्स यह ध्यान रखें कि डाउनलोड करने का लिंक अभी एक्टिव नहीं किया गया है. जैसे ही लिंक एक्टिव होगा उसके बाद से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा.




24 मार्च 2021 को होगी राजस्थान पुलिस PET/PST परीक्षा


विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान पुलिस फिजिकल टेस्ट 24 मार्च 2021 (बुधवार) को सुबह 5 बजे पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, बांसी खुर्द (जयपुर- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग) पर आयोजित किया जाएगा. कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड के साथ वहीं समय से पहले पहुंचे.


Rajasthan Police Physical Admit Card 2021: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड


राजस्थान कांस्टेबल पीईटी और पीएमटी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साईट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं. होम पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें. जो नया पेज खुलेगा. वहां पर अपना विवरण दर्ज करें. इसके बाद ’लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आपके सामने होगा. इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 6 नवंबर से 8 नवंबर 2020 तक राजस्थान के विभिन्न जिलों में आयोजित की गई थी. इसका रिजल्ट 11 मार्च 2021 को घोषित किया गया था. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2019 को शुरू हुई जो कि 10 फरवरी 2020 को खत्म हुई. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 5000 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI