NEET 2021 Counselling for Puducherry: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा 2021 (National Eligibility Entrance Examination) को क्वालीफाई कर चुके छात्रों की एडमिशन प्रक्रिया केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में जल्द ही शुरू होने वाली है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, पुडुचेरी  के ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने नीट 2021 (NEET UG Results 2021) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र नीट की ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, पुडुचेरी के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सफल छात्रों की पूरी लिस्ट जारी नहीं की गई है. लेकिन, इसे 9 नवंबर 2021 से पहले जारी कर दिया जाएगा. हेल्थ डिपार्टमेंट इस लिस्ट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया सेंट्रल एडमिशन कमिटी (CENTAC) के जरिए की जाएगी.


आपको बता दें कि NTA ने नीट 2021 (NEET 2021 Result) जारी कर दिया है. कोई भी छात्र https://neet.nta.nic.in की आधिकारिक बेबसाइट पर जाकर नीट 2021 का रिजल्ट देख सकता है. नीट के जरिए 83,075 एमबीबीएस, 26,949 बीडीएस, 52,720 आयुष और 525 बीवीएससी एंड एएच (BVSc & AH) सीटों पर दाखिला होगा. इसके साथ ही 15 AIIMS की 1205 सीटों पर और 200 JIPMER की सीटों पर भी दाखिला होगा. 


ये भी पढ़ें-


NEET 2021 Counselling: आयुष कोर्स में एडमिशन के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें अप्लाई और एडमिशन की प्रक्रिया


Scholarship for Women: टेक फील्ड में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए Google दे रहा स्कॉलरशिप, जानें अप्लाई करने का तरीका


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI