Foreign Medical Graduate Examination: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा, FMGE की परीक्षा 2021  में शामिल होने वाले उम्मीदवारों (Applicants) के लिए एक अच्छी खबर है. इस परीक्षा (Exam) का परिणाम (Result) निकल चुका है. लेकिन उम्मीदवार (Applicant) अभी अपना स्कोर डाउनलोड (Download) नहीं सकते क्योंकि स्कोर 5 जनवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर अपलोड (Upload) किया जाएगा. बता दें इस परीक्षा (Exam) का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (National Board of Examination) ने 12 दिसंबर को किया था.



नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है.  ये सरकारी (Government) क्षेत्र के लिए नौकरियां (Jobs) निकलता है. सरकारी नौकरी की ईच्छा रखने वाले साथ ही सरकारी पदों के हिसाब से योग्यता रखने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) के नोटिफिकेशन(Notification) को समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए.

परिणाम (Result) की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को चार चरणों (Steps) को पूरा करना होगा जो निम्न हैं



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) nbe.edu.in पर जाएं.

  • चरण 2: होम पेज पर दिए गए FMGE सेक्शन पर क्लिक करें.

  • चरण 3: यहां FMGE (स्क्रीनिंग टेस्ट), दिसंबर 2021 के परिणाम (Result) के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 4: अब परिणाम देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.


इस परीक्षा के लिए पंजीकरण (Registration)की प्रक्रिया 14 अक्टूबर, 2021 से शुरू हुई थी और पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 नवंबर, 2021 निर्धारित की गई थी. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 6 दिसंबर, 2021 को जारी किया गया था। परीक्षा 12 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI