Jharkhand Board JAC 10th & 12th Results 2020 Latest update: झारखण्ड बोर्ड अपने उन लाखों छात्रों को जल्द ही खुशखबरी देने जा रहा है जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी थी. ऐसा बताया जा रहा है कि झारखंड बोर्ड अपने 10वीं कक्षा का रिजल्ट 8 जुलाई को जारी किया जा चूका है. बता दें कुछ दिन पहले ही 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी करने की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई थीं.


झारखण्ड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट यहां देखें


वहीं अगर 12वीं कक्षा के रिजल्ट की बात की जाय तो इस कक्षा का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो गया है और रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. जिसको कि 15 जुलाई या उससे पहले ही जारी किया जा सकता है. जैक बोर्ड अपनी 2020 की इस परीक्षा का रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या  jac.jharkhand.gov.in पर ही जारी करेगा.


झारखण्ड  बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को यह सलाह भी दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड अभी से खोज कर रख लें.




झारखण्ड बोर्ड की 2020 की परीक्षा पर एक नजर- आपको बताते चलें कि साल 2020 की झारखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं 11 फरवरी 2020 से 28 फरवरी 2020 तक दो शिफ्ट में आयोजित कराई गई थी. इन दो शिफ्टों में से फर्स्ट शिफ्ट में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और सेकंड शिफ्ट में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक कराई गयी थी. इस साल बोर्ड की परीक्षा में करीब 06 लाख 21 हजार 384 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से लगभग 06 लाख 20 हजार छात्रों ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया था.


क्या कहता है झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट, 2019 ? जैक 2019 के रिजल्ट पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि  झारखंड बोर्ड की 2019 की परीक्षा में करीब 4 लाख 41 हजार 605 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से करीब 4 लाख 38 हजार 256 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. 2019 में झारखण्ड बोर्ड 10वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 70.77% था. 




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI